अपराध निरोधक समिति के माघ मेला क्षेत्र स्थित में कैम्प का हुआ उद्धघाटन
संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिला अपराध निरोधक समिति के माघ मेला कैम्प कार्यालय का उध्घटन पूर्व मण्डल युक्त आर एस वर्मा और पुलिस क्षेत्राधिकारी परेड जगदीश कालीरमन द्वारा किया गया।यह उल्लेखनीय है कि जगदीश कालीरमन भारत केसरी के खिताब से नवाजे गए अन्तराष्ट्रीय पहलवान रहे है और देश के मशहूर पहलवान मास्टर चन्दगी राम के पुत्र है।मास्टर चन्दगी राम ने ऐशियाई खेलो में कुश्ती में स्वर्ण पदक से नवाजा गया था और उन्हे अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज इकाई पिछले 28-30 वर्षो से कुम्भ और माघ मेला में अपने वालेटियर्स से पुलिस प्रसाशन को यातायात भीड़ नियंत्रण और शांति व्यवस्ता के कार्यो में सहयोग देती चली आ रही है।इस वर्ष भी यह समिति अपने 1000 वालेटियर्स माघ मेला को सकुशल सम्पन्न कराने में लगा रही है।वालेटियर्स के टोली प्रमुखों को आज उनकी ड्यूटी के बारे में सचिव सन्तोष कुमार और संगठन मंत्री सतीश मिश्रा द्वारा खूब अच्छी तरह से बताया गया।मुख्य अतिथि जगदीश कालीरमन द्वारा में उन्हे पुलिस को जिन बिन्दुओ पर बिशेष रूप से सहयोग देना है वह बताया गया।कार्यक्रम के दौरान मेला ड्यूटी कार्ड भी वालेटियर्स को दिए गए।अध्यक्षता कर रहे पूर्व मण्डल युक्त एव उ प्र अपराध निरोधक समिति के वाईस चेयरमैन आर एस वर्मा द्वारा सभी वालोटिर्स को बताया गया कि मेले में आये तीर्थ यात्रियो की सेवा एक पुण्य का कार्य है इसे हम सबको पूरे लगन और परिश्रम से करना चाहिए।उन्होने मुख्य अतिथि जगदीश कालीरमन और विशिष्ट अतिथि मौनी बाबा को धन्यवाद दिया।इस कार्यक्रम में लक्ष्मी कान्त मिश्रा वी के श्रीवास्तव कुलदीप धर सन्दीप सोनी विशाल श्रीवसतावा सुएब आलम संजय ककड़ प्रिय पराशर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

















Jan 02 2026, 19:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.0k