नियमों की उड़ती धज्जियां, फ्लाईऐश के धुएं में घुटता
नबीनगर–बारुण रोड
एनटीपीसी बारुण मुख्य मार्ग इन दिनों कानून की बेबसी और प्रशासनिक लापरवाही की तस्वीर बना हुआ है। इस व्यस्त सड़क पर खुले और ओवरलोड वाहनों से धड़ल्ले से फ्लाईऐश का परिवहन किया जा रहा है, जबकि नियम स्पष्ट हैं कि फ्लाईऐश केवल ढंके हुए वाहनों में ही ले जाई जा सकती है। इसके बावजूद न तो परिवहन नियमों का पालन हो रहा है और न ही संबंधित विभागों की ओर से कोई सख्त कार्रवाई दिखाई दे रही है।
दिन-रात दौड़ते फ्लाईऐश लदे वाहनों से उड़ती राख ने सड़क किनारे बसे इलाकों के लोगों का जीवन दूभर कर दिया है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि हवा में घुली फ्लाईऐश के कारण सांस लेना मुश्किल हो गया है। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं में खांसी, दमा, आंखों में जलन और एलर्जी जैसी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। कई लोग सिरदर्द और गले में जलन की शिकायत कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। सड़क पर जमी फ्लाईऐश की मोटी परत ने खतरे को और बढ़ा दिया है। फिसलन के कारण दोपहिया वाहन चालक आए दिन हादसों का शिकार हो सकते हैं। पैदल चलने वालों के लिए भी यह मार्ग जान जोखिम में डालने जैसा बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि थोड़ी सी लापरवाही किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।
नरारी थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा पानी का छिड़काव कर धूल कम करने का प्रयास जरूर किया जाता है, लेकिन बड़ेम थाना क्षेत्र में हालात पूरी तरह बेकाबू हैं। आरोप है कि बड़ेम थाना प्रशासन इस गंभीर समस्या पर आंख मूंदे बैठा है। बीआरबीसीएल से निकलने वाला फ्लाईऐश एनटीपीसी थाना होते हुए बड़ेम थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग से खुले और ओवरलोड वाहनों में भेजा जा रहा है। यह अवैध परिवहन थाना के सामने से होकर गुजरता है, फिर भी न तो ओवरलोडिंग पर कार्रवाई होती है और न ही नियमों को सख्ती से लागू कराया जाता है।
इस स्थिति से स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश है। लोग इसे प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत मान रहे हैं। जनता ने जिला प्रशासन और वरीय अधिकारियों से मांग की है कि फ्लाईऐश परिवहन पर तत्काल रोक लगे, नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए और लापरवाह अधिकारियों व थाना प्रभारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
लोगों का साफ कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन नहीं जागा तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। स्वास्थ्य और सुरक्षा से हो रहे इस खिलवाड़ की जिम्मेदारी पूरी तरह प्रशासन की होगी।






Dec 27 2025, 20:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.2k