बीएएमएस छात्रा आत्महत्या मामले में प्रेमी हिरासत में
![]()
पिता ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने का लगाया था आरोप
गोंडा।जिले के एससीपीएम नर्सिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में एक बीएएमएस की छात्रा ने गत दिवस फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी आत्महत्या करने की पुष्टि है।छात्रा के पिता की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रक्रिया तेज कर दिया था।पिता ने नगर कोतवाली में आरोप लगाया कि उनकी बेटी का प्रेमी तहसीन रजा खान उसे अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर परेशान कर रहा था।इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मृतका के प्रेमी तहसीन रजा खान को हिरासत में ले लिया।हिरासत में लेने के पश्चात पुलिस प्रेमी से पूछताछ कर रही है कि उसका मृतका से कब से संबंध था और उसने किस तरह से दबाव बनाया।आरोपी का मोबाइल फोन भी पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है और उसकी भी जांच की जा रही है।पुलिस पूछताछ और जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी बार बार हुक्का पीने जाता था जिसका छात्रा विरोध करती थी।घटना वाले दिन भी जब आरोपी हुक्का पीने गया और छात्रा के वीडियो कॉल का जवाब नहीं दिया तो नाराज होकर छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।इस संबंध में नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे,उनके आधार पर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।मामले की जांच एससीपीएम चौकी प्रभारी वैभव सिंह कर रहे हैं।











2 hours and 53 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.1k