उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने एस आई आर पर एक बड़ा बयान
![]()
संजय द्विवेदी,प्रयागराज।संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भारत निर्वाचन आयोग की ओर से कराए जा रहे एस आई थी आर को लेकर बड़ा बयान दिया है।उन्होने कहा है कि मतदाता सूची शुद्धिकरण के इस कार्यक्रम में कोई मतदाता न छूटे इसके लिए देश और प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी काम कर रही है।उन्होने कहा है कि इसको लेकर पार्टी ने सीएम और दोनो डिप्टी सीएम को 25-25 जिलो की जो जिम्मेदारीत सौपी हतंसी के तहत प्रयागराज से वह इसकी शुरुआत कर रहे है।ममता बनर्जी द्वारा एस आई आर तत्काल बंद करने की मांग पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पलटवार किया है।उन्होंने कहा कि मैं सभी बीएलओ भाई बहनों से यही कहूंगा कि न वह ममता बनर्जी न ही राहुल गांधी और न ही अखिलेश यादव के चक्कर में पड़े।उन्होने कहा कि न ही एस आई आर का विरोध करने वालो के चक्कर में पड़े। बीएलओ अपने कर्तव्य का ईमानदारी से जिम्मेदारी के साथ पालन करे।उन्होने कहा कि आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नही होता है।लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता सूची के शुद्धिकरण का अभियान चल रहा है।डिप्टी सीएम ने कहा है कि जो स्वर्गीय मतदाता है,उनका नाम मतदाता सूची से हटना चाहिए।उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले लोगो ने मतदाता सूची में कुछ घुसपैठिए का नाम डाल दिया है।उनका नाम भी हटना चाहिए।किसी मतदाता का नाम एक से अधिक स्थानो पर है वह भी एक स्थान पर होना चाहिए। युवा मतदाताओ का भी नाम मतदाता सूची में जुड़ना चाहिए। डिप्टी सीएम ने कहा है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया यह पहले भी होती रही है।डिप्टी सीएम ने कहा है कि चूंकि भाजपा लगातार चुनाव जीत रही है और बिहार में भी ऐतिहासिक विजय फिर से हुई है।इससे विपक्षी बौखला गए है और गलत बयान बाजी कर रहे हैं। लेकिन जनता पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।








Dec 04 2025, 19:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k