ड्यूटी से लौट रहे कर्मचारी को तमंचा सटाकर लूटा.दो थानो की सीमा विवाद में भटकता रहा पीड़ित
![]()
संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना रामगढ़ निवासी अभय राज सरोज पुत्र मुकंद लाल नैनी क्षेत्र के एग्रीकल्चर विभाग में कार्यरत हैं। 27 नवंबर की रात करीब 1:30 बजे वह ड्यूटी समाप्त कर बाइक से घर लौट रहे थे।जैसे ही वह बेंदौं गांव से आगे बढ़े हर्रई चौराहे से पहले अचानक बाइक सवार तीन युवकों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया।अभय के अनुसार उनमें से एक युवक ने तमंचा निकालकर जान से मारने की धमकी दी और उनके पास रखे 1150 रुपये तथा वीवो कम्पनी का मोबाइल फोन छीन लिया।
वारदात को अंजाम देकर तीनों आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।किसी तरह घर पहुंचे पीड़ित ने दूसरे मोबाइल से 112 नम्बर पर सूचना दी।अगले दिन जब अभय शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें औद्योगिक थाना क्षेत्र का मामला बताते हुए भेज दिया। औद्योगिक थाना पहुंचने पर वहां के पुलिस कर्मियो ने इसे करछना क्षेत्र की घटना बताकर वापस लौटा दिया।जब वह दोबारा करछना थाने पहुंचे तो तैनात दरोगा ने उन्हें ऑनलाइन शिकायत करने की सलाह देकर वापस कर दिया।
बार–बार भटकने के बाद पीड़ित ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि मौके पर कोई पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा। रात में इस रास्ते से होकर गुजरना बेहद खतरनाक हो गया है।आए दिन राहगीरों से लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही है।थाना प्रभारी अनूप सरोज ने बताया कि मामले की जानकारी कराई जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।









Dec 03 2025, 19:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k