*राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर सम्मानित किए गए डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मी*
स्वशासी राजकीय महाविद्यालय के मुख्य चिकित्साधिक्षक ने शुभकामनाओं के साथ बढ़ाया हौसला।
सुल्तानपुर,दिव्यांग दिवस पर स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज में मुख्य चिकित्साधिक्षक डॉ.आरके मिश्रा द्वारा मेडिकल कॉलेज में कार्यरत डां.तारिक खान,चंद्रिका प्रसाद, सिस्टर संध्या,विनय यादव, आमिर हसन और दिव्या मौर्य को मुख्य चिकित्साधिक्षक कार्यालय में एक सादे समारोह में गुलदस्ता देकर सम्मानित किया,सीएमएस डां.आरके मिश्रा ने सभी कर्मियों का मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा करवाया, सीएमएस डां.आरके मिश्रा ने सभी की प्रशंसा करते हुए कहाकि ओपीडी से ओटी तक हमारे यह कर्मी अपनी जिम्मेदारियों को बाखूबी निभा रहे है,इन्हें अपने दायित्वों का बोध रहता है,उन्होनें कहाकि आज राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर मेरी व समस्त मेडिकल कॉलेज स्टाफ की तरफ से डाक्टर व स्टाफ को बहुत,बहुत शुभकामनाएं,उक्त अवसर पर वरि. फिजिशियन डां.अविनाश गुप्ता,वरिष्ठ सहायक तनवीर हुसैन,लैब टैक्निशियन विजय चौधरी,विवेक श्रीवास्तव, रूद्र, संजू,आदि मौजूद रहे।
Dec 03 2025, 15:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k