मैदा लगा ट्रक पलटा,ड्राइवर फंसा,कटर से स्टेयरिंग काट कर निकाला गया
*गोंडा।जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में देर रात लगभग एक बजे बड़ा हादसा हो गया।कटी तिराहे पर गोंडा से बिहार जा रहा मैदा लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और इस दुर्घटना में ट्रक चालक स्टेयरिंग में फंस गया।ट्रक पलटने से चालक रवि का पैर स्टेयरिंग के नीचे दब गया,जिससे उसे गंभीर चोटें आयी।घटना की सूचना मिलते ही नवाबगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कटर की मदद से स्टेयरिंग को काटकर चालक रवि को सुरक्षित बाहर निकाला गया और एंबुलेंस की मदद से चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है।
नवाबगंज पुलिस की त्वरित कार्यवाही से चालक की जान बचाई जा सकी और देर रात ही पुलिस ने रेस्क्यू चलाकर गोंडा अयोध्या मार्ग से ट्रक व मैदे को हटवाकर आवागमन बहाल कराया।हादसे में लाखों रुपए मैदे का नुकसान हुआ है क्योंकि मैदे की बोरियों के फटने के कारण मैदा सड़क पर बिखर गया।ट्रक चालक रवि नवाबगंज थाना क्षेत्र के साखीपुर गांव का निवासी बताया जा रहा है।ट्रक में सवार उसके सहयोगी रामचंद्र (गनेशीखेड़ा, लखनऊ)ने ट्रक पलटते देख कूदकर अपनी जान बचा ली थी।इस पूरी घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने भी मदद की और इस दौरान घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा रही।नवाबगंज थानाध्यक्ष अभय सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल चालक का इलाज करवाया गया है और सहयोगी पूरी तरह से सुरक्षित है।उन्होंने बताया कि आवागमन सुचारू रूप से प्रारम्भ करवा दिया गया है तथा ट्रक मालिक को घटना की सूचना दे दी गई है।








Dec 03 2025, 13:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.7k