Mirzapur : भवन निर्माण श्रमिकों की 27 दिसम्बर को होने वाली बड़ी बैठक में उठेंगे बड़े मुद्दे
![]()
Santosh Dev Giri
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में श्रमिकों का बड़ा बैठक होने जा रहा है जिसमें श्रमिकों के विभिन्न मुद्दों पर गहनता से चर्चा परिचर्चा के साथ ही उनकी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। मिर्ज़ापुर नगर के मुॅहकुचवां तिराहे स्थित कॉन्हा श्याम मैरेज लॉन में भवन निर्माण श्रमिकों के सभा की बैठक 27 दिसम्बर 2025 को दिन के 11 बजे से दोपहर के 3 बजे तक आयोजित की गयी है। जिसमें मिर्जापुर (विंध्याचल) मंडल के तीनों जनपद मिर्ज़ापुर, सोनभद्र एवं भदोही के भवन निर्माण श्रमिक एवं अन्य असंगठित क्षेत्र के कामगार वर्कर शमिल होगें।
उक्त जानकारी मिर्जापुर असंगठित कामगार यूनियन (माकू) के उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए बताया कि 27 दिसम्बर 2025 को मिर्जापुर में आम सभा की बैठक बुलायी गयी है। आम सभा की इस बैठक में सभी प्रकार के निर्माण श्रमिक जिसमें भवन निर्माण कार्य करने वाले राजमिस्त्री, लेबर, गिट्टी, मिट्टी ढोने वाले मजदूर, पेन्टर, बिजली मिस्त्री, पलम्बर, टाईल्स, बढ़ई, लोहार, खिड़की-दरवाजा बेल्डिग वर्कर, पत्थर खनन, पत्थर गढ़ाई, क्रशर प्लांट मजदूर, ईंट-भट्ठा मजदूर, मनरेगा, सहित कुल श्रम विभाग में पंजीकृत होने वाले 40 प्रकार के श्रमिक सहित पीतल बर्तन मजदूर, कालिन बुनकर तथा ऐसे कामगार जिनको ईएसआई एवं पीएफ की सुविधा न मिल रही हो चाहे वह दुकानों-प्रतिष्ठानों या घरों में काम करने वाले मजदूर ही क्यों न हो बैठक में शामिल होकर अपनी-अपनी समस्या को रखते हुए श्रमिक हित में उत्तम विचार रख सकते हैं। उन्होंने बताया कि, बैठक में ऐसे पात्र श्रमिकों के मुद्दे पर भी चर्चा होगी, जिनके आवेदन पर पात्रता के बावजूद भी बच्चे के जन्म का आर्थिक सहायता लाभ, तथा कन्या विवाह योजना एवं कामगार मृत्यु एवं दिव्यागंता योजना का लाभ नहीं मिल पाया है या अन्य अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के साथ सभा में अपनी बात रख सकतें हैं।
इस श्रमिक बैठक में मंडल के तीनों जनपदों से ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों की भारी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए यूनियन से जुड़े हुए साथी विभिन्न इलाकों का भ्रमण और जनसंपर्क कर श्रमिकों को एकजुट कर उन्हें जागरूक करने में जुटे हुए हैं।






Dec 02 2025, 18:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.6k