जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न
जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जनपद में संचालित समस्त कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु चिकित्सा अधीक्षको को पूरी तन्मयता के साथ कार्य करने के दिए निर्देश
आयुष्मान आरोग्य मन्दिरो में बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले सीएचओ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी
एसआईआर कार्य में लगायी गयी आशाओ को मोटिवेट करते हुए कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराये
संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति(शासी निकाय) की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित किया कि वे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जनपद में संचालित समस्त कार्यक्रमो के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु पूरी तन्मयता सें कार्य करे।जननी सुरक्षा की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निम्नतम प्रगति वाले ब्लॉको क्रमशःरामनगर बहादुरपुर कौड़िहार सैदाबाद एवं धनुपुर के चिकित्सा अधीक्षक को आशा वार गर्भावती महिलाओ का पंजीकरण करते हुए उनका प्रसव सरकारी चिकित्सालयो में कराने का निर्देश दिया।शहरी क्षेत्रो में गर्भवती महिलाओ के पंजीकरण के सापेक्ष में लगभग 43 प्रतिशत गर्भवती महिलाओ के प्रसव की रिपोर्ट नही किए जाने की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्राइवेट चिकित्सालयो सें शत प्रतिशत प्रसवो की रिपोर्ट प्राप्त करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने एचआरपी महिलाओ को चिन्हित करके उनका सिजेरियन प्रसव फर्स्ट रेफेरल यूनिट चिकित्सा इकाईयों में निःशुल्क कराने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने सभी मातृ मृत्यु की रिपोर्ट करने तथा उसकी समीक्षा करते हुए आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही किए जाने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया। जिलाधिकारी ने परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरुषो की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार की गतिबिधियो के माध्यम सें उनको मोटिवेट किए जाने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने आयुष्मान आरोग्य मंदिरो में सीएचओ की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश देते हुए निर्देशित किया कि चिकित्सा अधीक्षक एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी औचक निरीक्षण करे तथा बिना सूचना गायब सीएचओ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे।जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी से कहा कि जिन आशाओं की ड्यूटी एस आई आर कार्य में लगायी है उनमें से कुछ आशाओ का कार्य संतोषजनक नही है।शहर के तीनों विधान सभाओ में एसआईआर का कार्य संतोषजनक नही है।उन्होने सभी एमओआईसी से आशाओं को मोटिवेट करते हुए कार्य में तेजी लाकर एसआईआर के कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराये जाने के लिए कहा क्योंकि अब एसआईआर प्रक्रिया के अन्तर्गत फार्म जमा करने की तिथि में कुछ ही समय शेष है।इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एके तिवारी समस्त अपर/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी समस्त प्रमुख/मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/अधिक्षिका चिकित्सा अधीक्षक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एसएमओ जिला कार्यक्रम प्रबन्धक एनएचएम सहित सहयोगी विभागो तथा सस्थाओ के प्रतिनिधियो ने प्रतिभाग किया।
![]()










Nov 30 2025, 16:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k