अयोध्या: एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने दिखाई मानवता की मिसाल
बच्चे का खोमचा उठाकर रास्ते से हटवाया, श्रद्धालुओं ने की सराहना
अयोध्या। पांच कोसी परिक्रमा मार्ग पर शनिवार को एक बार फिर मानवीय संवेदना का सुंदर उदाहरण देखने को मिला, जब एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने अपनी ड्यूटी के साथ-साथ मानवता का भी परिचय दिया।
परिक्रमा मार्ग पर एक बच्चे ने अपना खोमचा (फेरी का ठेला) सड़क के बीच में लगाया हुआ था। इस दौरान बच्चा अपने पिता के कहीं सामान लेने जाने के कारण अकेला रह गया था। जैसे ही एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी की नजर उस पर पड़ी, उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के स्वयं आगे बढ़कर बच्चे का खोमचा उठाया और उसे सुरक्षित रूप से सड़क के किनारे रखवाया, ताकि श्रद्धालुओं की आवाजाही में कोई बाधा न आए। एसपी ग्रामीण के इस संवेदनशील कदम को देखकर श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली और पुलिस अधिकारी की मानवीय पहल की जमकर प्रशंसा की।
गौरतलब है कि इससे पहले भी एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने अपनी ड्यूटी से आगे बढ़कर मानवता का परिचय दिया था। 14 कोसी परिक्रमा के दिन उन्होंने एक दिव्यांग श्रद्धालु की व्हीलचेयर पकड़कर उसे सुरक्षित रूप से मार्ग पार कराया था। लगातार मिल रही ऐसी मिसालों से यह स्पष्ट है कि एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी न केवल कानून-व्यवस्था संभालने में अग्रणी हैं, बल्कि मानवता के प्रतीक के रूप में भी लोगों के दिलों में विशेष जगह बना रहे हैं।







Nov 25 2025, 11:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
16.2k