मोक्ष नगरी गया जी में शहर की सड़कें जाम से बेहाल, जाम की समस्या नासूर बनी, जाम की समस्या से शहरवासी हर दिन परेशान
![]()
गया: मोक्ष नगरी गया जी में जाम की समस्या नासूर बनी हुई है। जाम की समस्या से शहरवासी हर दिन परेशान हैं। रोजाना सड़कों पर लगने वाले जाम आम राहगीरों के साथ तीर्थ यात्रियों के लिए सबसे बड़ी समस्या बनी है।
सोमवार को शहर की सड़कें जाम से बेहाल रहीं। सुबह से लेकर देर शाम तक केदारनाथ मोड़, गोल पत्थर, कोर्ट रोड, चौक टावर और रमना रोड पर गाड़ियों की रफ्तार रेंगती रही। ऑफिस टाइम हो या स्कूल ड्यूटी, हर जगह वाहनों की लंबी कतारों ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। कई जगह तो हालात ऐसे बने कि लोग वाहन छोड़ पैदल निकलना बेहतर समझने लगे।
केदारनाथ मोड़ पर अचानक बढ़े वाहनों के दबाव और सड़क किनारे अवैध पार्किंग ने जाम को और विकराल कर दिया। गोल पत्थर से कोर्ट रोड तक दोपहिया चारपहिया वाहनों की लंबी लाइनें लगी रहीं। चौक टावर क्षेत्र में दुकानों के सामने बेतरतीब खड़े वाहनों ने स्थिति बिगाड़ दी। रमना रोड पर तो घंटों तक ट्रैफिक पुलिस जूझती रही, फिर भी जाम खुलने का नाम नहीं ले रहा था। भीषण जाम के कारण स्कूल बसें और एंबुलेंस भी फंसती जिससे अभिभावक और मरीज परिजन परेशान दिखे। तेज धूप में खड़े राहगीर हलकान हो गए। कई दुकानदारों ने बताया कि जाम की वजह से ग्राहकों का आना-जाना प्रभावित हुआ,
जिससे व्यवसाय पर भी असर पड़ा। लोगों का कहना है कि अवैध पार्किंग, अतिक्रमण और सड़कों की कम चौड़ाई के कारण शहर रोजाना जाम की चपेट में रहता है। हालांकि पुलिस ने कई जगहों पर मोर्चा संभाला, लेकिन वाहनों का दबाव इतना ज्यादा था कि स्थिति सामान्य करने में देर लगी। व्यवसायियों ने प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि शहर का ट्रैफिक सिस्टम ठप न हो जाए।




Nov 17 2025, 20:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.5k