बाल दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया रघुवंश ज्ञानोदय जूनियर हाईस्कूल में बच्चों ने दिखाया प्रतिभा का जलवा
बाल दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया रघुवंश ज्ञानोदय जूनियर हाईस्कूल में बच्चों ने दिखाया प्रतिभा का जलवा । अहरौला। आज बाल दिवस के अवसर पर रघुवंश ज्ञानोदय जूनियर हाईस्कूल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय बहादुर सिंह उर्फ पिंकू सिंह ने फीता काटकर बाल दिवस मेले का शुभारंभ किया। मेले की शुरुआत होते ही बच्चों में उत्साह देखने को मिला और उन्होंने अपनी-अपनी कला और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों ने लगाए स्टॉल, खेले रोचक खेल बाल दिवस मेले में बच्चों ने तरह-तरह के व्यंजन, पकवान और हस्तकला की सामग्री के स्टॉल लगाए। इसके साथ ही कैंडल गेम, कॉइन टॉस और कई तरह के रोचक खेलों में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चे उत्साह और उमंग से सराबोर दिखे। बच्चों ने कहा कि वे इस मेले में खूब आनंद ले रहे हैं और इसके आयोजन के लिए उन्होंने अपने शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। सांस्कृतिक व प्रतियोगी कार्यक्रमों ने बढ़ाई शोभा विद्यालय में बाल दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिताएं और पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गईं। बच्चों ने मंच पर नृत्य, गीत, कविता और अन्य कलाओं की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। शिक्षकों ने बच्चों को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन, विचारों और शिक्षा के महत्व से भी अवगत कराया। अभिभावकों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों को बाल संरक्षण, शिक्षा के महत्व और बच्चों पर अनावश्यक दबाव न डालने जैसे विषयों पर जागरूक किया गया। विद्यालय प्रबंधक राहुल सिंह ने कहा कि बाल दिवस हर बच्चे के अधिकार, उनके सपनों और समग्र विकास को समर्पित दिन है। विद्यालय परिसर गूंजा बच्चों की हंसी से बच्चों ने पूरे दिन मनोरंजन, खेलकूद और विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय परिसर बच्चों की हंसी और खुशियों से गूंज उठा। कार्यक्रम में अंशिका शर्मा, हवलदार यादव, अन्विता सिंह, जयराम पांडे, अजीत यादव, रोहित प्रजापति सहित सभी शिक्षक व विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।
11 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
20.2k