नबीनगर विधानसभा में निर्दलीय लव कुमार सिंह को जनता का अपार समर्थन, चुनावी माहौल में नया मोड़
संवाददाता, नबीनगर (औरंगाबाद) नबीनगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी चरम पर है। इसी बीच निर्दलीय प्रत्याशी लव कुमार सिंह अपने दमदार जनसंपर्क अभियान से चुनावी समीकरणों में नई हलचल पैदा कर रहे हैं। क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों और गांवों में वे लगातार दौरा कर रहे हैं और जनता से सीधे संवाद स्थापित कर रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान लव कुमार सिंह ने कहा कि नबीनगर की जनता अब बाहरी नेताओं और उनके खोखले वादों से ऊब चुकी है। उन्होंने एनडीए प्रत्याशी चेतन आनंद पर निशाना साधते हुए कहा, “नबीनगर के बेटे को टिकट न देकर गंगा पार से प्रत्याशी लाकर थोप दिया गया। क्या नबीनगर में अब कोई योग्य नेता नहीं बचा था?” उन्होंने कहा कि इस बार नबीनगर की जनता विकास और स्वाभिमान के लिए मतदान करेगी।
पूर्व सांसद निखिल कुमार ने भी कहा कि नबीनगर की असली टक्कर इस बार निर्दलीय लव कुमार सिंह और राजद प्रत्याशी आमोद चन्द्रवंशी के बीच है। उनके अनुसार, एनडीए प्रत्याशी इस मुकाबले में पिछड़ते नजर आ रहे हैं। संवाददाता द्वारा क्षेत्र के कई पंचायतों—कंकेर, सिमरी, धमनी, मझियावा, पिपरा, बैरिया, सौनोरा और बारुण—के दौरे में यह स्पष्ट दिखाई दिया कि ग्रामीणों में लव कुमार सिंह के प्रति जबरदस्त उत्साह है। गांव-गांव में आयोजित जनसभाओं में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि “अबकी बार घर का बेटा ही नबीनगर का विधायक बनेगा।”
स्थानीय लोगों का मानना है कि लव कुमार सिंह ने पिछले वर्षों में नबीनगर के विकास के लिए लगातार प्रयास किए हैं। उन्होंने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं के रोजगार जैसे मुद्दों पर हमेशा आवाज बुलंद की है। लोगों का कहना है कि वे एक ईमानदार, मिलनसार और जमीन से जुड़े नेता हैं,
जो जनता की समस्याओं को अपनी समस्या मानते हैं। गांवों में उनके जनसंपर्क के दौरान महिलाओं, युवाओं और किसानों का उत्साह देखने लायक रहा। जगह-जगह स्वागत जुलूस और नारेबाजी के बीच लोग यह भरोसा जताते नजर आए कि इस बार नबीनगर की राजनीति में परिवर्तन तय है।
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यदि समर्थन की यह लहर इसी तरह बनी रही, तो निर्दलीय प्रत्याशी लव कुमार सिंह पारंपरिक दलों के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं। नबीनगर की जनता अब परिवर्तन चाहती है, और यह भावना चुनावी माहौल को नई दिशा दे रही है।




8 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k