औरंगाबाद जनता की मूड पुनः एक बार एनडीए सरकार : त्रिविक्रम सिंह
औरंगाबाद : चुनाव की समर भूमि में अब जनता में भी अपने मत एवं समर्थन का भी रुझान दिखने को मिलने लगा है। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए प्रत्याशी त्रिविक्रम नारायण सिंह का औरंगाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का व्यापक जनसंपर्क अभियान जारी है। उन्होंने रघुनन्दन विगहा, रावल विगहा, कोइरी विगहा, कुण्डा, परसा और खखड़ा सहित विभिन्न गांवों में लोगों से मुलाकात की और एनडीए सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा। जनसंपर्क के दौरान गांव-गांव में लोगों का उत्साह देखने लायक था। ग्रामीणों ने फूल-मालाओं और जयकारों के साथ प्रत्याशी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि जनता से मिला स्नेह, समर्थन और विश्वास मेरे लिए अविस्मरणीय अनुभव है। हर गांव की गली में जो अपनापन और जोश दिखाई दिया, उसने मेरे जनसेवा के संकल्प को और भी मजबूत किया है। उन्होंने आगे कहा कि 11 नवंबर को कमल निशान' पर बटन दबाकर औरंगाबाद की जनता एक ऐतिहासिक जीत और विकास की नई कहानी लिखेगी। उन्होंने जनता से अपील की कि राज्य और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए एनडीए गठबंधन को पुनः समर्थन दें। श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की दिशा में अनेक कदम बढ़ाए हैं। वहीं उन्होंने अपने संगठन के तमाम कार्यकर्ताओं अधिकारियों के प्रति आभार भी जाता रहे कि उन्होंने गर्मजोशी के साथ जनता के बीच अपने संगठन के कार्यों को लगातार प्रचारित कर रहे हैं एवं भारतीय जनता पार्टी परिवार का हाथों को मजबूत करने की अपील कर रहे हैं वही आधी आबादी भी इन्हें हाथों-हाथ लेते हुए जीत का आशीर्वाद दे रही है।




Nov 03 2025, 17:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
20.9k