*सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने में ऐतिहासिक भूमिका निभाईः द्वारिका प्रसाद
![]()
सरदार पटेल का जीवन देशभक्ति, त्याग और दृढ़ संकल्प का प्रतीक हैः कुमार गौरव
गया, 31 अक्तूबरः लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर गयाजी में बुधवार को कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद दांगी एवं जदयू जिला प्रवक्ता कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नेताओं ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को नमन किया। अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को उनके आदर्शों को अपनाकर देश निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
वहीं, जिला जदयू के प्रवक्ता कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन देशभक्ति, त्याग और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जदयू उनके बताए रास्ते पर चलकर समाज और राष्ट्र के विकास के लिए संकल्पित है।
कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी बातों को रखा और सरदार पटेल के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पूर्व विधायक कृष्णनंद यादव, जिला उपाध्यक्ष पप्पू कुमार दांगी,जदयू महासचिव शंकर चौधरी, अखिलेन्द्र कुमार, मोहम्मद अल्तमस सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।



Nov 01 2025, 12:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.3k