गया में मोकामा घटना पर भड़के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी, कहा- एनडीए सरकार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त
गया: गया शहर के काशीनाथ मोड़ स्थित कांग्रेस चुनावी कार्यालय में शुक्रवार को महागठबंधन के द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं 17वीं लोकसभा के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मोकामा में जन सुराज प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या की घटना पर एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह घटना राज्य में कानून-व्यवस्था की पूरी तरह विफलता को दर्शाती है और जनता अब इस तानाशाही रवैये का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देगी।
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बिहार में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाएँ राज्य सरकार की निष्क्रियता को उजागर करती हैं। मोकामा जैसी घटना लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है, जहाँ जन सुराज के एक प्रत्याशी को दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया जाता है और प्रशासन मूकदर्शक बना रहता है। उन्होंने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी दल सत्ता के नशे में इतने चूर हो चुके हैं कि उन्हें जनता की सुरक्षा और अधिकारों की कोई परवाह नहीं रह गई है।
कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “यह सरकार सिर्फ़ भाषण और प्रचार करने में माहिर है, लेकिन जब देश में हत्या, दंगे या बेरोज़गारी जैसी घटनाएँ होती हैं, तब इनकी आवाज़ तक नहीं निकलती।” उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार होती, तो ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई होती और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की गारंटी दी जाती।
अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया के माध्यम से जनता से अपील की कि वे इस अन्याय और भय के माहौल के ख़िलाफ़ एकजुट होकर लोकतंत्र की रक्षा करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मोकामा की घटना को सिर्फ़ एक व्यक्ति की हत्या नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला मानती है।
कार्यक्रम में स्थानीय कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की भी भारी उपस्थिति रही। अंत में अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कांग्रेस इस मामले को संसद से लेकर सड़क तक उठाएगी और दोषियों को सज़ा दिलाने तक शांत नहीं बैठेगी।



Oct 31 2025, 20:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.3k