बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित करने को लेकर गया जदयू कार्यालय में बैठक, रणनीति पर हुई विस्तृत चर्चा
गया: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एन0डी0ए0 की भारी बहुमत से जीत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गया जिला जदयू कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद ने की।
![]()
जदयू के जिला प्रवक्ता कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने कहा कि गया जिले के टिकारी विधानसभा में एन0डी0ए0 प्रत्याशी और हम नेता डॉ0 अनिल कुमार के काफिले पर जनसंपर्क के दौरान काफिले पर हुए हमला निंदनीय है। यह लोकतंत्र का महापर्व है इसमें सभी की अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का राइट है। इसबार पुनः बिहार में एनडीए की सरकार बन रही है इस बात को लेकर विपक्ष की नाराजगी लाजिमी है। मगर इतना जरुर कहूंगा कि लोकतंत्र में राजनैतिक प्रतिद्वंद्विता को कभी व्यक्तिगत नहीं बनानी चाहिए। क्योंकि लोकतंत्र में जनता मालिक है, वो जिसको चाहे अपना प्रतिनिधि चुन सकती है।
वहीं जदयू जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई ऊंचाइयां छुई हैं और जनता एक बार फिर विकास के पक्ष में वोट करेगी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे घर-घर जाकर एनडीए सरकार की उपलब्धियों को बताएं और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें।
बैठक में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने, मतदाताओं से सीधा संपर्क बढ़ाने तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने पर विशेष जोर दिया।
बैठक में कई वरिष्ठ नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी अपने सुझाव दिए और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। बैठक के अंत में एनडीए की जीत के लिए तमाम लोग एकजुट होकर काम कर रहे हैं इसका परिणाम भी हमें मिलेगा।
इस बैठक में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रो. जितेंद्र पासवान, जदयू जिला महासचिव राकेश पांडेय, जिला उपाध्यक्ष बबन चंद्रवंशी सहित अन्य लोगों ने बैठक में भाग लिया।





Oct 31 2025, 17:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.3k