पीएम मोदी के आगमन की तैयारी तेज, डीएम-एसपी ने हेलीपैड स्थल का किया निरीक्षण
औरंगाबाद संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है, राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में 7 नवंबर को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। गुरुवार को जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल ने पुलिस लाइन मैदान स्थित निर्माणाधीन हेलीपैड और सभा स्थल का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी ने हेलीपैड निर्माण कार्य की प्रगति, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, जनसमागम के प्रवेश एवं निकास मार्ग, पार्किंग क्षेत्र सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। जिला पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित मानकों और समय सीमा के भीतर पूरे कर लिए जाएं, ताकि प्रधानमंत्री के आगमन के समय किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिए तथा आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां पूर्ण की जाएं। पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल ने सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने हेलीपैड से सभा स्थल तक के मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था की रूपरेखा तैयार करने का आदेश दिया। इधर, जिला प्रशासन की ओर से मैदान की साफ-सफाई, मंच निर्माण, पंडाल सजावट और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की यह सभा औरंगाबाद समेत आसपास के जिलों के मतदाताओं को साधने के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार में अब तक कई चुनावी सभाएं कर चुके हैं और हर सभा में उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा है। ऐसे में औरंगाबाद की यह सभा भाजपा-जेडीयू गठबंधन के लिए निर्णायक मानी जा रही है। प्रशासनिक और राजनीतिक दोनों स्तरों पर इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।





Oct 31 2025, 14:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.5k