गया के बड़की डेल्हा में कल से होगा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन, कल निकलेगी कलश भरी एवं शोभायात्रा
गया: गया शहर के बड़की डेल्हा राजा कोठी में धार्मिक माहौल एक बार फिर भक्ति रस से सारोबार होने जा रहा है. यहां आगामी 7 दिनों तक चलने वाले श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ किया जा रहा है. इस पावन कथा यज्ञ की शुरुआत कल गुरुवार की सुबह भव्य कलशभरी एवं शोभा यात्रा के साथ होगी. कार्यक्रम की जानकारी प्रेस वार्ता कर निराला क्लीनिक के आयोजनकर्ता डॉक्टर के.के निराला ने दिया. उन्होंने बताया कि बताया की कथा स्थल को भव्य रूप से सजाया गया है. कथा आयोजन का उद्देश्य समाज में धार्मिक, चेतना सद्भाव और नैतिक मूल्यों का प्रसार करना है. उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि जीवन को दिशा देने वाली एक दिव्य प्रेरणा है. डॉ के.के निराला ने बताया कि कलश यात्रा में सैकड़ो महिलाएं सिर पर कलश लेकर कल बड़की डेल्हा से पिता महेश्वर घाट जाकर जलभरी कर वापस कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी. कलश भरी एवं शोभा यात्रा में बैंड-बाजे, भजन-कीर्तन और हरे राम, हरे कृष्ण के जय घोष से वातावरण भक्ति में बनेगा. कथा का शुभारंभ कलश स्थापना एवं वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ किया जाएगा. इस साथ दिवसीय ज्ञान यज्ञ में मथुरा श्री धाम वृंदावन से पधारे श्री श्रीदामाकिंकर जी महाराज के विद्युत प्रसंग का रस पूर्ण वर्णन किया जाएगा. कथा प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से रात 9:00 तक आयोजित की जाएगी.
डॉ के.के निराला ने बताया कि कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के बैठने, पेयजल और प्रसाद वितरण की विशेष व्यवस्था की गई है. अंतिम दिन 30 अक्टूबर को हवन पूजन और भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें सभी भक्तों को आमंत्रित किया गया है, उन्होंने शहर वासियों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में इस पावन कथा में शामिल होकर आनंद उठाएं और समाज में प्रेम सद्भाव तथा आध्यात्मिकता का संदेश फैलाएं.







गया: बिहार के गया जी में दिवाली से पहले रविवार की देर रात दो भाइयों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. दोनों के शव मुख्य सड़क से आधा किलोमीटर दूर मिले. दोनों रविवार शाम से लापता थे. परिजनों ने गोतिया (पाटीदार) पर गला दबाकर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है. मृतक की पहचान यशराज उम्र 27 वर्ष और विशाल राज उम्र 25 वर्ष के तौर पर हुई है, दोनों न सिर्फ दोस्त है, बल्कि आपस में मेरे-फुफेरे भाई थे. 8 महीने पहले यश राज्य की शादी हुई थी. यह घटना नैली गांव के पास की है. हालांकि मृतक दोनों भाइयों गेवाल बीघा का रहने वाला है. विशाल राज रक्तदान और सोशल एक्टिविटी में शामिल रहता था, इसके लिए राष्ट्रपति से उसे सम्मानित भी किया गया था.
Oct 23 2025, 11:41
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
17.9k