सुवाव हत्याकांड: मेयर के खिलाफ नहीं कोई आपराधिक मामला: समर्थक बोले, राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा गणेश पासवान
गया: गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरागी मोहल्ले में हुए सुवाव हत्याकांड मामले में बुधवार को मेयर गणेश पासवान के समर्थकों ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। समर्थकों ने दावा किया कि मेयर को राजनीतिक साजिश के तहत झूठा फंसाया जा रहा है। प्रेस वार्ता में मेयर के समर्थकों ने कहा कि गणेश पासवान के खिलाफ अब तक एक भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा-आरएसएस के लोग इस हत्या को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। समर्थकों ने मेयर को समाजसेवा और विकास कार्यों में अग्रणी बताया, जबकि विपक्ष पर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया। दरअसल, कुछ दिन पहले बैरागी मोहल्ले में भाजपा नेता उपेंद्र पासवान के 19 वर्षीय पुत्र सुवाव कुमार में की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद शहर में तनाव का माहौल है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि गया नगर निगम के मेयर गणेश पासवान ने सुपारी देकर हत्या करवाई है। इन आरोपों के आधार पर पुलिस ने मेयर सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है।
घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया परnवायरल हो गया है, जिसमें चार बदमाश वारदात को अंजाम देते दिख रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है. अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और अन्य सबूतों के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
समर्थन के प्रेस वार्ता के दौरान मांग किया है कि गया शहर के मेयर गणेश पासवान स्वच्छ छवि के हैं. उनके खिलाफ इस तरह का आरोप बिल्कुल ही बेमुनियाद है. हम लोग मांग करते हैं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए. खास करके मेयर गणेश पासवान के संबंध में एसएसपी स्तर से जांच किया जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और गया के मेयर गणेश पासवान को न्याय मिल सके. यह मेयर को जानबूझकर फसाने की कोशिश की गई है, क्योंकि महागठबंधन से जुड़े हुए हैं. इलेक्शन के समय इसका राजनीतिक लाभ उठाने की मंशा से इस तरह का गलत तरीके से नाम मेयर का दिया गया है. मेयर के समर्थक ने बताया कि जिस युवक का मर्डर हुआ है वह आपराधिक छवि का था, हाल ही में उसके पिता उपेंद्र पासवान जेल से छूटकर बाहर आए हुए थे. पूरी तरह फंसाने की साजिश है और राजनीतिक रूप दिया जा रहा है.






गया: बिहार के गया जी में दिवाली से पहले रविवार की देर रात दो भाइयों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. दोनों के शव मुख्य सड़क से आधा किलोमीटर दूर मिले. दोनों रविवार शाम से लापता थे. परिजनों ने गोतिया (पाटीदार) पर गला दबाकर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है. मृतक की पहचान यशराज उम्र 27 वर्ष और विशाल राज उम्र 25 वर्ष के तौर पर हुई है, दोनों न सिर्फ दोस्त है, बल्कि आपस में मेरे-फुफेरे भाई थे. 8 महीने पहले यश राज्य की शादी हुई थी. यह घटना नैली गांव के पास की है. हालांकि मृतक दोनों भाइयों गेवाल बीघा का रहने वाला है. विशाल राज रक्तदान और सोशल एक्टिविटी में शामिल रहता था, इसके लिए राष्ट्रपति से उसे सम्मानित भी किया गया था.
Oct 22 2025, 21:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
16.6k