हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नंदलाल मांझी ने पार्टी से बगावत कर बोधगय विधानसभा से लड़ेंगे चुनाव
![]()
नंदलाल मांझी ने कहा- हम पार्टी में वर्षों से किया सेवा, लेकिन धनबल के सामने हम कार्यकर्ताओं को दबाने का किया जाता काम
गया: बिहार के गया जी शहर के सिविल कोर्ट के समीप अंबेडकर मार्केट में मंगलवार को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेकुलर के राष्ट्रीय प्रवक्ता इंजीनियर नंदलाल मांझी ने हम पार्टी से बगावत कर बोधगया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. बोधगया विधानसभा से एनडीए से श्याम देव पासवान को लोजपा सीट दिया गया है लेकिन वर्षों से हम पार्टी में काम करने वाले इंजीनियर नंदलाल माझी को टिकट नहीं मिला तो,
वह हम पार्टी से ही बगावत कर लिया, और वह अब निर्दलीय बोधगया से नामांकन किया है और चुनावी मैदान में उतर गए हैं. नंदलाल मांझी अब वह कहते हैं कि हमे पार्टी से निकाल दे या फिर जो कर दे लेकिन हम जनता के लिए हम चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने अपना नामांकन पर्चा भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया है। हालांकि यह भी बताया जाता है कि जीतन राम मांझी के द्वारा इंजीनियर नंदलाल मांझी को कहीं ना कहीं लोजपा सीट के उम्मीदवार श्यामदेव पासवान को खेल बिगाड़ने के लिए भी उतरा जा सकता है, ऐसी बातें आ रही है।
इंजीनियर नंदलाल मांझी ने कहा कि हम लोग दलिया दलदल में, राजनीतिक धूर्ध्रता में ओर धन के अभाव में हम जैसे कार्यकर्ताओं को कुचल दिया जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए के तरफ से जिस प्रत्याशी को टिकट दिया गया है.
वह पिछले के चुनाव में हमारे गार्जियन हरि मांझी को हराया था, और उन्होंने कहा कि बोधगया विधानसभा में दो लोग ऐसे हैं जो कहीं ना कहीं चोला बदलकर आते हैं कभी हरा रंग के गमछा पहनते हैं कभी पीला रंग का गमछा पहनते हैं।
Oct 21 2025, 19:06