नबीनगर में निर्दलीय प्रत्याशी लव कुमार सिंह को मिल रहा जनसमर्थन
,नबीनगर, औरंगाबाद: नबीनगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल धीरे-धीरे गर्म होता जा रहा है। इसी बीच निर्दलीय प्रत्याशी लव कुमार सिंह को जनता का व्यापक आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है। क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों और इलाकों में आयोजित जनसंपर्क अभियान में बड़ी संख्या में लोग उनके साथ जुड़ते नज़र आ रहे हैं।
![]()
जनसभा को संबोधित करते हुए लव कुमार सिंह ने कहा, “मेरी लड़ाई न तो महागठबंधन के प्रत्याशी आमोद चन्द्रवंशी से है और न ही एनडीए प्रत्याशी चेतन आनंद से। मेरा असली उद्देश्य नबीनगर की जनता की सेवा करना है।” चेतन आनंद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, “नबीनगर का नेता वही होगा जो नबीनगर की मिट्टी में पला-बढ़ा हो। नबीनगर का बेटा ही नबीनगर का भविष्य बना सकता है, गंगा पार से आए कोई बाहरी नहीं।”
लव कुमार सिंह ने आगे कहा कि जनता के बीच से निकलकर, उनकी समस्याओं को समझते हुए वह राजनीति में आए हैं। उनका कहना है कि यदि जनता उन्हें मौका देती है तो वे नबीनगर के बेटे के रूप में क्षेत्र की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लव कुमार सिंह ने पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में सामाजिक और विकासात्मक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई है, जिसके कारण उन्हें जमीनी स्तर पर अच्छी पकड़ और जनसमर्थन प्राप्त है। ग्रामीणों का मानना है कि इस बार चुनावी समीकरणों में निर्दलीय प्रत्याशी भी बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
गौरतलब है कि नबीनगर विधानसभा में इस बार मुकाबला त्रिकोणीय होता दिख रहा है — एक ओर महागठबंधन के प्रत्याशी आमोद चन्द्रवंशी, दूसरी ओर एनडीए के चेतन आनंद और तीसरी ओर जनता के बीच लोकप्रियता बटोर रहे निर्दलीय लव कुमार सिंह। आने वाले दिनों में चुनावी समीकरण और दिलचस्प हो सकते हैं।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय
Oct 21 2025, 19:03