नवीनगर में उमड़ा जनसैलाब, लव कुमार सिंह ने भरा निर्दलीय नामांकन — विकास और जनसेवा को बनाया लक्ष्य
नवीनगर विधानसभा क्षेत्र में आज लोकतंत्र का शानदार नज़ारा देखने को मिला। क्षेत्र के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि और कंकेर पंचायत के पूर्व मुखिया लव कुमार सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में उपस्थित स्थानीय लोगों ने पूरे उत्साह के साथ उनका स्वागत किया।
लव कुमार सिंह लंबे समय से क्षेत्र में जनसेवा से जुड़े रहे हैं। जनता के हर सुख-दुख में शामिल रहने के कारण उन्होंने लोगों के बीच गहरी पैठ बनाई है। नामांकन के अवसर पर ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया और भरपूर समर्थन जताया इस मौके पर लव कुमार सिंह ने कहा कि उनका लक्ष्य नवीनगर विधानसभा को विकास के नए आयामों तक पहुंचाना है। वे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए समर्पित भाव से काम करेंगे।
गौरतलब है कि लव कुमार सिंह एक राजनीतिक परिवार से आते हैं। उनके पिता स्वर्गीय संतन सिंह समता पार्टी के जिलाध्यक्ष रहे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी सहयोगियों में गिने जाते थे। यही कारण है कि लव कुमार सिंह की छवि एक जनसेवक और संघर्षशील नेता के रूप में क्षेत्र में और भी मजबूत हुई है।
जनता का मानना है कि अगर उन्हें नेतृत्व करने का अवसर मिला तो नवीनगर क्षेत्र में विकास और जनसहभागिता की नई कहानी लिखी जाएगी।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय
Oct 21 2025, 19:02