रफीगंज में JDU प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह ने किया नामांकन, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
औरंगाबाद बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत औरंगाबाद जिले में नामांकन प्रक्रिया जोर-शोर से जारी है। शुक्रवार को जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कुल 11 प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस दौरान निर्वाचन प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण, पारदर्शी और व्यवस्थित माहौल में संपन्न हुई। रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सशक्त और लोकप्रिय चेहरे प्रमोद कुमार सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान हजारों की संख्या में जुटे समर्थकों ने जोरदार नारों और फूल-मालाओं के साथ उनका स्वागत किया। उनका काफिला अनुमंडल कार्यालय पहुंचा तो वातावरण “न्याय के साथ विकास” और “नीतीश-प्रमोद जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठा
![]()
स्थानीय जनसमुदाय में प्रमोद कुमार सिंह के नामांकन को लेकर गहरी उत्सुकता देखी गई। ग्रामीणों, महिलाओं और युवाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति इस बात का संकेत थी कि रफीगंज में इस बार चुनावी मुकाबला दिलचस्प होने जा रहा है।
प्रमोद सिंह ने नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, “जनता का आशीर्वाद और नीतीश कुमार जी की विकास नीति ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हमारा संकल्प है कि रफीगंज को विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जाएँ।” इस मौके पर पार्टी के स्थानीय नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पंचायत प्रतिनिधियों ने भी बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि प्रमोद सिंह एक जमीनी नेता हैं,
जिन्होंने वर्षों से क्षेत्र के विकास और सामाजिक समरसता के लिए काम किया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सिंचाई और रोजगार जैसे मुद्दों को लेकर उन्होंने लगातार आवाज़ उठाई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के निर्देशन में नामांकन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे।
पुलिस बल और दंडाधिकारियों की मौजूदगी में नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हुई। समूचे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी भी कराई गई रफीगंज सीट से अब प्रमोद कुमार सिंह के मैदान में उतरने के बाद चुनावी समीकरण दिलचस्प बनते दिख रहे हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता, संगठनात्मक मजबूती और विकास के एजेंडे के चलते JDU को मजबूत बढ़त मिल सकती है।
आगामी दिनों में नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया भी निर्धारित तिथियों पर संपन्न कराई जाएगी।
Oct 18 2025, 17:52