नबीनगर से जेडीयू ने चेतन आनंद पर लगाया दांव, लवली आनंद संग किया नामांकन दाखिल
,औरंगाबाद। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया जोरों पर है। इसी कड़ी में शुक्रवार को औरंगाबाद जिले की नबीनगर विधानसभा सीट, जिसे राजनीतिक रूप से हॉट सीट माना जाता है, से जनता दल (यूनाइटेड) ने चेतन आनंद को अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी प्रत्याशी चेतन आनंद ने अपनी मां व पूर्व सांसद लवली आनंद के साथ औरंगाबाद समाहरणालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे इलाके में जेडीयू समर्थकों का उत्साह देखने को मिला। नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में चेतन आनंद ने कहा, “पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसे हर हाल में कायम रखूंगा। जनता का आशीर्वाद और संगठन का सहयोग लेकर नबीनगर को विकास की नई दिशा दूंगा।” बाहरी उम्मीदवार के मुद्दे पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि नबीनगर से उनका गहरा लगाव है। “मेरा बचपन यहीं बीता है। यह क्षेत्र मेरे लिए नया नहीं, बल्कि घर जैसा है। मैं यहां की मिट्टी से जुड़ा हूं और जनता के बीच जाकर उनकी सेवा करने आया हूं।” गौरतलब है कि नबीनगर सीट पर इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है। चेतन आनंद के मैदान में उतरने से जेडीयू ने इस सीट पर अपनी जीत को लेकर बड़ा दांव खेला है। राजनीतिक गलियारों में इसे एक रणनीतिक कदम के रूप में देखा जा रहा है।
Oct 17 2025, 19:40