पार्टी टिकट देती है, चुनाव जनता जिताती है” — कार्यवाहक प्रमुख लव कुमार सिंह
नवीनगर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का किया ऐलान
नवीनगर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर स्थानीय राजनीति में हलचल तेज हो गई है। शुक्रवार को जदयू नेता एवं नवीनगर के कार्यवाहक प्रमुख लव कुमार सिंह ने बडे़म स्थित अपने आवास पर ग्रामीणों की एक बड़ी बैठक बुलाई। बैठक की अध्यक्षता जगत किशोर सिंह और संचालन नागेंद्र पांडेय ने किया। बैठक में क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। लोगों को संबोधित करते हुए लव कुमार सिंह ने कहा कि “नवीनगर वीरों की धरती है, इस धरती पर बाहरी प्रत्याशियों को अब जनता स्वीकार नहीं करेगी।” उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में नवीनगर का बेटा ही चुनाव मैदान में उतरेगा और क्षेत्र के सम्मान की रक्षा करेगा।
उन्होंने कहा, “नवीनगर विधानसभा का नेता वही होगा जो नवीनगर का होगा। इस धरती से अनुग्रह बाबू जैसे नेता निकले जिन्होंने देश को रास्ता दिखाया। बाहरी उम्मीदवारों को यहां की जनता अब बर्दाश्त नहीं करेगी।”
जदयू प्रत्याशी चेतन आनंद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “जो शिवहर के जनता का नहीं हुआ, वह नवीनगर के लोगों का क्या होगा? टिकट तो पार्टी देती है, लेकिन चुनाव जनता जिताती है।” उन्होंने 1997 में हुए उपचुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि लवली आनंद के विधायक बनने का वह समय अलग था, अब हालात बदल चुके हैं और जनता स्थानीय नेतृत्व चाहती है।
लव कुमार सिंह ने ऐलान किया कि वह 20 नवंबर, सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा कि नवीनगर के सम्मान की रक्षा के लिए वह हर कीमत चुकाने को तैयार हैं। इस अवसर पर मुखिया शशांक राज उर्फ प्रिंस, मुखिया प्रतिनिधि रमेश सिंह, अनिल कुमार सिंह उर्फ पिंटू, कौशल कुमार सिंह, संतोष गौतम, राजीव सिंह उर्फ छोटू, पूर्व पैक्स अध्यक्ष अरविंद सिंह, निखिल कुमार सिंह, भूलन सिंह, यशवंत सिंह समेत सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।
Oct 17 2025, 19:38