गया में एआईएमएम चीफ ओवैसी पीएम, सीएम और तेजस्वी पर जमकर बरसे, कहा- हम किसी स्टेशन के कुली नहीं जो इन जालिमों का बोझ उठाएं
गया. बिहार के गया में पहुंचे एआईएमआईएम के चीफ बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी पीएम, सीएम से लेकर तेजस्वी तक पर जमकर बरसे. ओवैसी ने कहा कि हम असलियत समाज के लोग कहते हैं, कि हमारे वोट एक साथ जाते हैं, तो मैं पूछना चाहता हूं, कि बीजेपी कैसे जीत जाती है. कहा, कि मैं हैदराबाद से आया हूं. बिहार में लड़ाई आपकी है. कोई हैदराबादी यहां नहीं बैठेगा. आपको अपना हक लेकर अपनी हिफाजत वाली सरकार बनानी है.
पीएम, सीएम और तेजस्वी.. सब पर बरसे
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को गया जी के चाकन्द हाई स्कूल के मैदान में सभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करने के दौरान ओवैसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सीएम नीतीश कुमार और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे. पार्टी ने कहा कि तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम थे, तो बताइए उन्होंने मुसलमानों के लिए क्या किया. फिर भी आप लोगों का वोट इधर-उधर जाता है और बीजेपी जीत जाती है. हमें एक साथ एक तरफा वोट करना होगा और आप लोग ठान ले, खासकर बुजुर्ग अपने बच्चों को के भविष्य को लेकर सोचें.
मोदी-नीतीश के राज में भ्रष्टाचार आम हो चुका है
ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में भ्रष्टाचार आम हो चुका है. आवास योजना, पेंशन योजना के लिए भी भ्रष्टाचार होता है. कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली में कहते हैं, कि न खाऊंगा न खाने दूंगा और बिहार में स्थिति यह है, कि जितना लूटना है, लूटो. हम जनता से अपील करना चाहते हैं, कि एआइएमआइएम को मजबूत कीजिए. अपनी पार्टी को कामयाब कीजिए. तभी बिहार की सबसे बड़ी अकलियतों को उनकी हिस्सेदारी मिलेगी.
हमारे सात एमएलए म्यूजियम से तो नहीं आए
एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कि हमारे सात एमएलए कोई म्यूजियम से नहीं आए थे. बिहार की जनता ने यह ताकत दी. आप लोग इधर-उधर वोट करते हैं, इसलिए बीजेपी जीत जाती है. हम लोग किसी स्टेशन के कुली नहीं है, जो इन जालिमों का बोझ अपने कंधों पर उठाएं. हमारे दादा- परदादा ने जो गलती की है, उसे हमें सुधारने की जरूरत है. लालू राज हो या नीतीश राज जनता को कुछ नहीं मिला. लालू के 15 साल और नीतीश के 20 साल हम अकलियतों के लिए बेकार हो गए। बुजुर्गों से खास करके कह रहा हूं, कि आपने जवानी को बेकार कर दी. अब बच्चों के भविष्य को सोचें. आज 60% आबादी 25 साल की उम्र की है. उनके भविष्य को लेकर सोचें.
मोदी, नीती, चिराग ने मिलकर बनाया ऐसा कानून जो अकलियत की शान के खिलाफ
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चिराग पासवान ने मिलकर ऐसा कानून बनाया. इससे मस्जिद दरगाह खानकाह कब्रिस्तान को खतरा है. इसे वे हासिल करना चाहते हैं. हमारी मजहबी शान खतरे में डाल दिया गया है. मुसलमान के वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिम हो सकते हैं, यह कहां का नियम है.
2020 में शेरघाटी विधानसभा से लड़ा था चुनाव, 2025 उपचुनाव में बेलागंज और इमामगंज से
इस बार ओवैसी की पार्टी बिहार में 50 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने के मूड में है. 2020 में 19 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. गया जिले में इस बार तीन सीटों पर ओवैसी की पार्टी उम्मीदवार खड़े कर सकती है. शेरघाटी, बेलागंज और इमामगंज में ओवैसी की पार्टी चुनाव लड़ सकती है. हालांकि जन संबोधन के दौरान ओवैसी ने मगध या गया में कितने सीटों पर प्रत्याशी उतारने के संबंध में किसी तरह की बातों का जिक्र नहीं किया. ओवैसी की पार्टी मुस्लिम बहुल इलाकों में अपना उम्मीदवार उतारने के मूड में है. बता दे, कि बिहार की सियासत में मुस्लिम वोटर को एआइएमआइएम अपनी ओर झुकाना चाहती है. 2020 में विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने बिहार में कई सीटें जीती थी. गया के बेलागंज में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या करीब 70 हजार है. इसी प्रकार शेरघाटी विधानसभा में भी काफी अच्छी तादाद में मुस्लिम वोटर हैं. बिहार में मुस्लिम वोटर की मदद से आरजेडी चुनाव में अपना वर्चस्व बनाए रखती है. ऐसे में ओवैसी की पार्टी अपने प्रत्याशी जहां-जहां उतारेगी, वहां महागठबंधन की ही मुसीबत बढ़ेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में भ्रष्टाचार आम हो चुका है. मोदी दिल्ली से कहते हैं, न खाऊंगा- न खाने दूंगा, पर बिहार में जितना लूट सको लूट लो. ऐसी सरकारें आज काम कर रही है. बिहार की सबसे बड़ी अकिलयत को उनकी हिस्सेदारी दिलाने के लिए एआइएमआइएम का जीतना बेहद जरूरी है.
Oct 07 2025, 19:01