विष्णुपद थाना क्षेत्र के ऊपर डीह मोहल्ला में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई, चार गंभीर रूप से घायल
गया: गया शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के ऊपर डीह मोहल्ला में जमीनी विवाद को लेकर सोमवार को मारपीट हुई। इस घटना में जुगल किशोर पाठक के परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। तीन अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिनका इलाज घर पर चल रहा है। जुगल किशोर पाठक ने बताया कि उनके पड़ोसी कृष्णा राउत प्रसाद उर्फ बउया, कृष्ण मोहन राउत उर्फ बउया और उनके बेटे राकेश कुमार, बृजेश कुमार, राजेश व राजू उनकी जमीन हड़पने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। पाठक के अनुसार, पड़ोसी पहले भी कई बार मारपीट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. सोमवार को दबंगई की हद पार करते हुए पड़ोसियों ने लगभग 10 असामाजिक तत्वों को बुलाया और उनकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। जब परिवार ने इसका विरोध किया, तो उन पर धारदार हथियारों और लाठी-डंडों से बेरहमी से हमला किया गया,
जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। पाठक ने आरोप लगाया कि पड़ोसी दबंग प्रवृत्ति के लोग हैं और बाहर से असामाजिक तत्वों को बुलाकर डराते-धमकाते हैं. उन्होंने बताया कि उनकी जमीन पर फिलहाल धारा 144 लागू है, इसके बावजूद पड़ोसी जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।
पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से दोषियों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने अपनी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की भी अपील की है। इस संबंध में विष्णु पद थाना के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव का कहना है कि पीड़ित की ओर से लिखित आवेदन दिया गया है जिसमें पांच लोगों नाम दिया गया है, लिखित आवेदन के आधार पर नामजद एफआईआर दर्ज की जा रही है. जो भी उचित कार्रवाई होगी वह आगे की जाएगी.







Oct 07 2025, 12:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.0k