अंबा थानाध्यक्ष व दारोगा पर व्यवसायी ने लगाया गाली-गलौज व हाथापाई का आरोप, एसपी को दिया आवेदन
,औरंगाबाद ग्रामीण. अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज व दारोगा सुमित कुमार सुमन पर एक व्यवसायी के साथ गाली-गलौज एवं हाथापाई किये जाने का आरोप लगा है. अंबा थाना के समीप रहनेवाले व्यवसायी ने थानाध्यक्ष व दारोगा पर मारपीट और छिनतई का भी आरोप लगाया है. मामले से संबंधित मंगलवार की शाम साढ़े तीन बजे अंबा निवासी मनोज कुमार वर्मा ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिस व व्यवसायी मनोज वर्मा धक्का-मुक्की करते हुए दिख रहे है. आवेदन में उल्लेख किया है कि सोमवार की शाम वह अपने घर के बाहर भाई के साथ बातचीत कर रहा था. इसी बीच अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज, दारोगा सुमीत कुमार सुमन सहित अन्य 15 पुलीस की टीम गस्ती में थी. अचानक राहुल राज पहुंचे और कहा कि घर के बाहर कुर्सी लगाकर नही बैठें. मनोज वर्मा ने कहा कि ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बिजली कटी हुई है, जिसके कारण बाहर बैठकर बातचीत कर रहे है. इसके बाद थानाध्यक्ष राहुल राज द्वारा गाली-गलौज किया जाने लगा. आरोप है कि विरोध करने पर थानाध्यक्ष व दारोगा ने थप्पड़ से मारपीट की. भाई गांधी महतो एवं प्रदीप महतो ने जब विरोध जताया तो सभी पुलिसकर्मी लाठी से मारपीट करने लगे. इसी बीच थानाध्यक्ष राहुल राज पिस्टल के बट से हमला कर दिया, जिससे मनोज वर्मा जख्मी हो गए. शोरगुल की आवाज सुनकर पत्नी पत्नि रीता देवी घर से दौडकर बचाना चाही तो दारोगा सुमीत कुमार सुमन ने उसके बाल को खींचकर पटक दिया और राहुल राज ने पत्नि के गले से सोने की चेन की छिनतई कर ली. जब अगल-बगल के लोग आने लगे तो थानाध्यक्ष राहुल राज और दारोगा सुमीत कुमार सुमन दोनों फरार हो गए. इसके बाद परिजनों ने मनोज वर्मा को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि मारपीट व छिनतई का आरोप झूठा है. मनोज वर्मा के घर के सामने देव-अंबा मुख्य पथ पर ट्रक लगाया हुआ है. दशहरा पर्व को लेकर बाजार में भीड़ बढ़ी हुई है. शहर में जाम की समस्या है. मनोज वर्मा को दो-तीन बार ट्रक हटाने को कहा गया, लेकिन उन्होंने नही हटाया. सोमवार की शाम जब फ्लैग मार्च कर के लौट रहा था तो देखा कि सड़क पर ही ट्रक खड़ा है. इसके बाद ट्रक का फोटो खींचकर चालान काटने के लिए ले जाया जा रहा था. इसी दौरान सिपाही के साथ बहसबाजी हुई है.
10 hours ago