IND vs PAK Final: टीम इंडिया 9वीं बार बनी एशियन चैंपियन, तिलक-कुलदीप के दम पर पाकिस्तान को धोया
टीम इंडिया ने एक बार फिर एशिया कप का खिताब जीत लिया. दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक फाइनल मैच में टीम इंडिया ने कुलदीप यादव (4/30) की घातक गेंदबाजी और फिर तिलक वर्मा (69 नाबाद) की जुझारू अर्धशतकीय पारी के दम पर 5 विकेट से मैच और खिताब जीत लिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक पूरी की और साथ ही 9वीं बार एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्जा किया. खास बात ये है कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का ये पहला ही फाइनल था और वो भी टीम इंडिया ने अपने नाम किया.
![]()
कुलदीप के आगे फिर पाकिस्तान ढेर
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार 28 सितंबर की शाम इस फाइनल की शुरुआत पाकिस्तान ने दमदार अंदाज में की. पहले बैटिंग करते हुए उसके लिए ओपनर साहिबजादा फरहान और फखर जमां ने आक्रामक पारियां खेलते हुए बेहतरीन शुरुआत की. फरहान ने एक बार फिर जसप्रीत बुमराह को खास तौर पर निशाना बनाया और सिर्फ 38 गेंदों में 57 रन कूट दिए. फरहान और फखर के बीच 84 रन के बेहतरीन साझेदारी हुई. इसके बाद फखर जमां (46) ने मोर्चा संभाला और स्कोर को आगे बढ़ाते हुए टीम को 100 रन के पार पहुंचाया.
मगर जब पाकिस्तानी टीम बेहतरीन स्थिति में नजर आ रही थी, तभी कुलदीप यादव का कहर टूट पड़ा. 13वें ओवर में कुलदीप ने साइम अयूब को आउट कर 113 रन के स्कोर पर पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया. यहां से अगले 5 ओवर में पाकिस्तान ने लगातार विकेट गंवाए और देखते ही देखते पूरी टीम सिर्फ 146 रन पर ढेर हो गई. इसमें कुलदीप ने 17वें ओवर में सिर्फ 1 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. कुलदीप के अलावा वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और बुमराह ने 2-2 विकेट लिए.
टॉप ऑर्डर फेल मगर तिलक ने दिलाई जीत
इस मैच से पहले ग्रुप स्टेज और सुपर-4 राउंड में टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में पाकिस्तान को शिकस्त दी थी और इसकी वजह ओपनर अभिषेक शर्मा थे, जिन्होंने उन दोनों ही मुकाबलों में ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाते हुए टीम को आसान जीत तक पहुंचाया था. मगर इस बार अभिषेक दूसरे ओवर में ही पवेलियन लौट गए, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव और उप-कप्तान शुभमन गिल फिर फेल हुए. सिर्फ 20 रन तक टीम ने 3 विकेट गंवा दिए, जबकि 4 ओवर पूरे हो गए थे. ऐसे में संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने पारी को संभाला और दोनों ने 57 रन की एक बेहतरीन साझेदारी कर वापसी कराई.
सैमसन (24) के आउट होने के बाद तिलक का साथ देने शिवम दुबे आए और उन्होंने आकर कुछ बड़े शॉट्स लगाकर टीम को जीत की स्थिति में पहुंचाया. दोनों के बीच सिर्फ 40 गेंदों में 60 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी हुई. इस दौरान तिलक ने अपना जुझारू अर्धशतक पूरा किया और टीम के लिए दीवार की तरह टिके रहे. 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर दुबे (33) आउट हुए, जिसके बाद आखिरी 6 गेंदों में भारत को 10 रन चाहिए थे. आखिरी ओवर में तिलक ने हारिस रऊफ की दूसरी गेंद पर छक्का मारकर जीत तय कर दी थी, जिस पर रिंकू सिंह ने चौथी गेंद पर चौका लगाकर मुहर लगाई. पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ ने 3 विकेट लिए.
5 hours ago