अर्चना चन्द्र को मिल रहा भारी जन समर्थन
रविवार को नबीनगर विधानसभा क्षेत्र से जनसूराज के संभावित विधायक प्रत्याशी अर्चना चन्द्र ने जनता का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए नबीनगर विधानसभा के , केरका, खदहा, रामनगर, कालीबीघा, कुशवाहा नगर, धुँधुआ, नेयामतपुर, रामबाग, मंगाबार, कजराईं, झिकटिया, कर्मा, जगजीवन बीघा, सलेया, पिरौंटा, एघारा, खैरा, खपिया, उरदाना समेत कई गाँवों का दौरा किया। इस दौरान अर्चना चन्द्र को भारी जन समर्थन मिलता हुआ दिखाई दिया। लोगों ने "प्रशांत किशोर जिंदाबाद", "जनसूराज जिंदाबाद" के साथ-साथ "सबको देखा बार-बार, अबकी बार अर्चना" के जोरदार नारे लगाए।
गाँव के लोग अर्चना चन्द्र को अपने बीच पाकर काफी उत्साहित थे। नबीनगर से शुरू हुआ यह दौरा बारुण पहुँचते ही रोड शो में परिवर्तित हो गया और लोगों का हुजूम अर्चना के समर्थन में उनके साथ-साथ चलने लगा। कहीं पर ढोल-बाजा तो कहीं पर पुष्प-वर्षा कर अर्चना का भव्य स्वागत हुआ। अर्चना जिस गाँव में जा रही थी, उस गाँव के लोग बड़ी संख्या में उन्हें फूल-माला पहना कर गर्मजोशी के साथ उनका अभिनंदन कर रहे थे
"नबीनगर का विधायक कैसा हो, अर्चना देवी जैसा हो" के नारे लगाकर लोग अपने मन में छिपे भावनाओं को प्रकट कर रहे थे। ग्रामीण महिलाओं ने तिलक लगाकर अर्चना चन्द्र को 'विजय श्री' का आशीर्वाद दिया। अर्चना हाथ जोड़कर लोगों से आशीर्वाद प्राप्त कर रही थीं। अर्चना चंद्र को मिल रहे भारी जन समर्थन ने नबीनगर की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय
3 hours ago