बिजली का करंट लगने से एक 16 वर्षीय युवक का घटना स्थल पर मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
![]()
गया : गया शहर के वज़ीरगंज थाना क्षेत्र से बिजली का करंट लगने से एक 16 वर्षीय युवक का घटना स्थल पर मौत हो जाने का मामला सामने आई है. मेड़ता युवक की पहचान वजीरगंज थाना क्षेत्र के पतेड मंगरावाँ पंचायत के कनौदी निवासी नरेश यादव के 16 वर्षीय पुत्र रवि रंजन कुमार के रूप में हुई है.
घटना की सूचना मिलते ही वजीरगंज थाना की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर 16 वर्षीय युवक रवि रंजन कुमार के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दी है.
इस संबंध में वजीरगंज थाना के थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि पतेङ मंगरावाँ पंचायत के कनौदी निवासी नरेश यादव के 16 वर्षीय पुत्र रविरंजन कुमार का मौत परसावां गाँव में बिजली करंट लगने से हो गया। वजीरगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम हेतु मगध मेडिकल गया भेजने की तैयारी कर रही है। इसकी सूचना बिजली विभाग को भी दी गई है.
वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि उनका पुत्र बिजली की करंट लगने से मौत हो गई है.
Sep 28 2025, 18:58