बिहार में सता बदलाव के लिए समर्थकों के साथ जनसुराज के संभावित प्रत्याशी गजेंद्र सिंह ने की यात्रा, नीतीश सरकार की योजनाओं को लॉलीपॉप बताया
![]()
गया. गया शहर से जनसुराज के संभावित प्रत्याशी गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में शनिवार को यात्रा निकाली गई. इसमें सैकड़ो समर्थकों के साथ एपी कॉलोनी से विष्णुपद मंदिर तक गए. विष्णुपद मंदिर पहुंचकर भगवान विष्णु का आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने जनसुराज की जीत के लिए हुंकार भरी. कहा कि इस बार 36 सालों से जमे यहां के विधायक को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया है. जन सुराज के संभावित प्रत्याशी गजेंद्र सिंह ने कहा कि गया जी के बुद्धिजीवी जनता, मतदाता बिहार बदलाव के लिए पूरी तरह से सड़क पर उतर आए हैं. बिहार में हर चीज डूब चुका है. इससे किसी भी प्रकार से निकलना पड़ेगा. शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार सब कुछ डूब चुका है. अब बहुत हो चुका. इस बार जन सुराज ने संकल्प लिया है, बिहार को बदलने का. यहां उद्योग की बात होनी चाहिए, पलायन रोकने की बात होनी चाहिए. अब चुनाव की घड़ी आई है, तो 125 यूनिट बिजली फ्री जैसे फरेब दिखाए जा रहे हैं. वास्तविकता है कि अरविंद केजरीवाल को भी भ्रष्टाचार के मामले में इन लोगों ने पीछे छोड़ दिया है. महिलाओं को 10 हजार देने के बाबत कहा की यह सब लॉलीपॉप है. जनसुराज को बिहार में आने दीजिए अपराध मुक्त बिहार होगा. 24 घंटे अपराध पर लगाम लगेगी. शिक्षा का आगाज हो जाएगा. हर क्षेत्र में विकास होगा. अभी हमारे साथ जो जनता का सैलाब है वह यही बता रहा है कि बिहार बदलाव चाहता है और होकर रहेगा. हमलोगों ने विष्णुपद में जाकर भगवान विष्णु का आशीर्वाद लिया और संकल्प लिया है, कि जिस तरह से 36 सालों से गया की जनता तड़प तड़प के जी रही है, कई समस्याओं से त्राहिमाम है, उससे गयाजी शहर की जनता को निजात दिलाएगें.






Sep 28 2025, 15:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.0k