गया क्लब गया में एसडी इवेंट के द्वारा पहला डांडिया नाइट का भव्य आयोजन, डांडिया नाइट में झूमे लोग, गरबा और डांडिया ने बांधा समां
![]()
गया: बिहार के गया जी शहर के गया क्लब गया में नवरात्रि के मौके पर शुक्रवार रात एसडी इवेंट के द्वारा पहला डांडिया नाइट का भव्य आयोजन किया गया. पारंपरिक और आधुनिक संगीतों के दोनों पर सजे-धजे लोगों ने देर रात तक गरबा और डांडिया का भरपूर आनंद लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ आरती और दीप प्रज्वलन से हुआ इसके बाद मंच पर रंग-बिरंगे परिधानों में युवा महिलाएं और बच्चे पारंपरिक गरबा गीतों पर थिरकते नजर आए. डीजे और लाइव ऑर्केस्ट्रा की धुनो ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया.
ए.स.डी इवेंट के द्वारा पहला डांडिया नाइट का भव्य कार्यक्रम नवरात्रि डांडिया नाइट सीजन- 8 सागर डायस सर के द्वारा आयोजित किया गया. इस डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बेलागंज विधानसभा के प्रत्याशी रहे विश्वनाथ प्रताप यादव, वजीरगंज विधानसभा के प्रत्याशी रहे डॉ शशि शेखर सिंह, डालमिया बाजार के संस्थापक शिव कैलाश डालमिया उर्फ़ मुन्ना डालमिया, सोशल वर्कर गौतम सिंह, विश्वकर्मा गण, धीरज कुमार, शुभ खादी इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर शेखर गुप्ता, लीनेन क्लब के पीयूष मोरे, बच्चा अस्पताल के डॉ0 क्रांति किशोर, अर्श हॉस्पिटल के डॉक्टर नवनीत निश्चल, श्याम सुंदर चांदीवाला के मनीष अग्रवाल, सोशल एक्टिविस्ट और शांति निकेतन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के हरि प्रपन्ना, कन्या विवाह विकास सोसाइटी के विकास कुमार, एन.के टटैक्सेशन एंड एसोसियेट्स के नीरज कुमार, पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, मेयर गणेश पासवान के अलावे कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
यह कार्यक्रम में लाइव डीजे, लाइव संगीत, नृत्य और उत्साह रहा. कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण मुंबई से आए गए डांस ग्रुप के मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियाँ, जो इस संध्या को और भी यादगार बनाया। इस अवसर पर दर्शकों के लिए विशेष पुरस्कार एवं उपहार हैम्पर्स दी गयी.
Sep 27 2025, 19:18