बैंकों का सी डी रेशियो खराब होने पर डीएम ने जताई नाराजगी
![]()
फर्रूखाबाद lजिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति एवं जिला सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में समीक्षा में सी0डी0रेशियो में इंडियन बैंक का सी0डी0रेशियो सबसे कम 17 प्रतिशत पाया गया, बैंक ऑफ बड़ौदा का सी0डी0 रेशियो 27 प्रतिशत, केनरा बैंक का रेशियो 32.38,इंडियन ओवरसीज बैंक का 32.61,पी0एन0बी0 का 32.92, एस0बी0आई0का 34.74,आई0डी0बी0आई0 का सी0डी0रेशियो 38.06 पाया गया, जिलाधिकारी द्वारा इस पर नाराजगी जताई व इनके खिलाफ एस0एल0बी0सी0 को कार्यवाही के लिये पत्र लिखने के निर्देश दिये।
फसल ऋण व कृषि ऋण में सभी बैंकों का सी0डी0रेशियो खराब पाया गया, एल0डी0एम0द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा वीमा योजना में 193668,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में 752280 व अटल पेंशन योजना में 115092 नामांकन हुये है।
जिलाधिकारी द्वारा सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के सभी लंवित आवेदनों के निबटान के निर्देश दिये,जिलाधिकारी द्वारा विशेष रूप से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना,ओ0डी0ओ0पी0, व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लंबित आवेदनों को तत्काल प्रोसिस करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी,पी0डी0 डी0आर0डी0ए0, एल0डी0एम0 व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Sep 27 2025, 17:57