आईजीआरएस की प्रगति पर जिला अधिकारी ने जताई नाराजगी
![]()
फर्रूखाबाद l आई0 जी0 आर0 एस0 निस्तारण से सम्बंधित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में आवदेकों से संपर्क न करने वाले अधिकारियों पर जिलाधिकारी द्वारा अत्यधिक नाराजगी जताई गई,बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि आवदेकों से वार्ता न किया जाना अनुशासनहीनता है अपराध है और निरंतर साप्ताहिक और मासिक समीक्षा करने पर अपेक्षित सुधार नहीं देखने को मिल रहा है अब जिन जिन अधिकारियों के आवेदक से संपर्क के प्रकरण शून्य नहीं होगा उनके विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी जिसके लिए वह स्वयं उत्तरदाई होगा, शत प्रतिशत आवदेकों से वार्ता की जानी है।
आवेदनों से वार्ता न किए जाने के क्रम में सीडीपीओ मोहम्मदाबाद, अधिशासी अभियंता जल निगम, अधिकारी अभियंता विद्युत, आवास विकास अभियंता आवास विकास व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि अधिकारी प्रतिदिन ऑफिस पहुंचकर सर्वप्रथम आईजीआरएस चेक करें। निस्तारण भी अपनी निगरानी में ही कराना सुनिश्चित करे,सभी शिकायतकर्ताओं से स्वयं बात करे, और यदि संदर्भ आपसे संबंधित नहीं हैं, उसको उसी दिन या अगले दिन ही वापस कर दें और शिकायत डिफाल्टर होने से 05 दिन पूर्व ही आईजीआरएस पर गुणवत्तापूर्ण/ सुस्पष्ट निस्तारण आख्या अपलोड करना सुनिश्चित किया जाए, जिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण डिफाल्टर संदर्भ होगा या जिले की रैंकिंग खराब होगी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी आई जी आर एस शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही/ शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी,अपर जिलाधिकारी,जिला विकास अधिकारी व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Sep 25 2025, 20:34