जहानाबाद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने शोकाकुल परिवारों से मुलाकात कर दी सांत्वना और सहायता
जहानाबाद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा कर हाल ही में दुखद घटनाओं का शिकार हुए मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शोकाकुल परिवारों को न केवल सांत्वना दी बल्कि आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया। सांसद ने कहा कि दुख की इस घड़ी में वे हर परिवार के साथ खड़े हैं और न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।
दौरे की शुरुआत काको नगर पंचायत से हुई, जहां उन्होंने किसान मोहसिन आलम के परिजनों से मुलाकात की। मोहसिन आलम की सब्जी बेचने के क्रम में मौत हो गई थी। सांसद ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। इसके बाद वे काको प्रखंड के खालिसपुर गांव पहुंचे और दीनानाथ यादव के भतीजे की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की।
सांसद जहानाबाद प्रखंड के मिल्की गांव भी पहुंचे, जहां नंदू यादव के पांच वर्षीय पोते की असमय मृत्यु पर परिवार को ढांढस बंधाया। इसके उपरांत उन्होंने गुहा पाकड़ गांव में अखिलेश यादव के घर जाकर संवेदना प्रकट की। यहां उज्ज्वल नामक युवक की जेल में मौत हो गई थी। वहीं गुड़ियारी गांव में राजद नेता संजय यादव के भाई रामप्रीत यादव की ब्रेन हैमरेज से हुई मौत पर परिजनों को आर्थिक मदद भी दी।
इसके बाद सांसद धावा पर गांव पहुंचे और दिवंगत प्रहलाद यादव के भोज में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। रतनी प्रखंड के सालारपुर गांव जाकर उन्होंने अपहृत कर मारे गए नीतीश के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया।
इस मौके पर सांसद सुरेंद्र यादव ने राज्य में लगातार बढ़ रही अपराध की घटनाओं पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि बेगुनाह लोगों की हत्या और आम जनता की सुरक्षा से जुड़े मामले बेहद गंभीर हैं और इन पर सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए। सांसद ने आश्वासन दिया कि इन मुद्दों को वे संसद और अन्य मंचों पर मजबूती से उठाएंगे तथा दोषियों को सजा दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे।
ग्रामीणों और शोकाकुल परिजनों ने सांसद के इस दौरे की सराहना की और कहा कि उनके आने से उन्हें मनोबल मिला है। सांसद ने दोहराया कि जनता की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करना उनकी पहली प्राथमिकता है। उनका यह दौरा न केवल पीड़ित परिवारों के लिए सहारा साबित हुआ।, बल्कि प्रशासन और सरकार की जिम्मेदारी पर भी गंभीर सवाल खड़े कर गया।
Sep 24 2025, 19:51