बिहार चुनाव से शुरू होगी मोदी शासन की उल्टी गिनती… CWC में वोट चोरी से लेकर ट्रंप तक पर क्या-क्या बोले खरगे?
बिहार के पटना में 85 साल बाद हुई कांग्रेस की ऐतिहासिक कार्यसमिति बैठक (CWC) में कई नेताओं ने शिरकत की. सदाकत आश्रम में हुई इस बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी और बिहार सीएम नीतीश कुमार ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि NDA गठबंधन में आंतरिक कलह खुलकर सामने आ गई है. नीतीश कुमार को बीजेपी ने मानसिक रूप से सेवानिवृत्त कर दिया है और बीजेपी अब उन्हें बोझ मानने लगी है.
मल्लिकार्जुन खरगे ने सदाकत आश्रम के बारे में बताते हुए कहा कि यह स्वाधीनता आंदोलन का केंद्र बिंदु था. उन्होंने कहा कि 1921 में स्थापित कांग्रेस का यह ऐतिहासिक दफ्तर कांग्रेस पार्टी के अनेक महान नेताओं की कर्मस्थली रहा है. मैं आज उन्हें भी विशेष श्रद्धांजली अर्पित करता हूं.
बीजेपी पर साधा निशाना
खरगे ने कहा कि आज हम ऐसे समय पर मिल रहे हैं जब देश अंतर्राष्ट्रीय चिंता से गुजर रहा हैं. उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारी मुसीबतें नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार की नाकामी और कूटनीतिक विफलता का नतीजा हैं. ट्रंप पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, जिनको ‘मेरे दोस्त’ बताकर ढिंढोरा पीटते हैं, वही दोस्त आज भारत को संकट में डाल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का 100 साल पुराना दिया गया स्वदेशी का मंत्र, जिसे कांग्रेस ने अंग्रेजों को परास्त करने के लिए इस्तेमाल किया, मोदी जी को आज याद रहा है. दूसरी तरफ चीन के लिए रेड कार्पेट सरेआम बिछाए जाते हैं. पिछले 5 वर्षों में चीन से हमारे आयात दो गुना बढ़ गए हैं.
वोटर लिस्ट और EC पर उठाए सवाल
खरगे ने कहा कि आज जब हमारे वोटर लिस्ट से आधिकारिक रूप से छेड़छाड़ किया जा रहा है, इसलिए जरूरी है कि हम लोकतंत्र की जननी बिहार में अपनी Extended CWC की मीटिंग आयोजित करके इस देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाए रखने की अपनी प्रतिज्ञा को फिर से दोहराएं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का आधार निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव है. परन्तु आज चुनाव आयोग की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर ही भयंकर सवाल उठ रहे हैं. विभिन्न राज्यों में खुलासे हुए हैं. EC उन सवालों के जवाब देने के बजाय हम लोगों से एफिडेविट मांग रहा है.
उन्होंने कहा कि बिहार की ही तर्ज पर अब देश भर में लाखों लोगों के वोट काटने की साजिश रची जा रही है. वोट चोरी का मतलब दलित, आदिवासी, पिछड़ा, अति-पिछड़ा, अल्पसंख्यक, कमजोर और गरीब के राशन की चोरी, पेंशन चोरी, दवाई चोरी, बच्चों की स्कॉलरशिप और परीक्षा की चोरी है. वोटर अधिकार यात्रा की वजह से बिहार की जनता में इसके बारे में जागरूकता फैली और वो खुलकर राहुल गांधी जी के समर्थन में आए.
देश में कई तरह की समस्या
खरगे ने बैठक में दिए गए अपने बयान में कहा कि आज हमारा देश कई समस्याओं से जूझ रहा है, जिसमें आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, सामाजिक ध्रुवीकरण और स्वायत्त संवैधानिक संस्थाएं शामिल हैं. इसके जरिए देश को कमजोर किया जा रहा है. सरकार द्वारा किए गए 2 करोड़ नौकरियों का वादा अधूरा रहा. युवा रोजगार के बिना भटक रहे हैं. नोटबंदी और गलत GST ने अर्थव्यवस्था को पटरी से उतार दिया. 8 सालों बाद प्रधानमंत्री को अपनी गलती का एहसास हुआ. अब GST में वही सुधार लाए गए जिनकी मांग कांग्रेस पार्टी पहले दिन से कर रही थी.
डबल इंजन सरकार का वादा खोखला
खरगे ने कहा कि मोदी का मानना है कि देशवासियों को और अधिक खर्च करना चाहिए, परंतु जब पिछले 10 सालों में आमदनी नहीं बढ़ी, सिर्फ महंगाई बढ़ी है, तो लोग अधिक खर्च कैसे करेंगे? किसानों की आय भी दोगुनी नहीं कर पाए. 2020 में तीन काले कानूनों की वसे 750 से अधिक किसान शहीद गए.
उन्होंने कहा कि जनवरी 2024 में नीतीश कुमार को फिर से समर्थन देकर बिहार में एनडीए सरकार बनाई. नीतीश सरकार ने विकास का वादा किया, लेकिन बिहार की अर्थव्यवस्था पिछड़ रही है. “डबल इंजन” का दावा खोखला साबित हुआ, केंद्र से कोई विशेष सुविधा नहीं मिल रही है. खरगे ने कहा कि बिहार में हर साल लाखों की संख्या में युवा पलायन कर रहे हैं, अगर कोई युवा फर्जी भर्ती को लेकर आंदोलन करता है तो वह पुलिस की लाठी खाता है.
नीतीश कुमार मानसिक रुप से हो गए है सेवानिवृत्ति
खरगे ने कहा कि NDA गठबंधन में आंतरिक कलह खुलकर सामने है. नीतीश कुमार को बीजेपी ने मानसिक रूप से सेवानिवृत्त कर दिया है. बीजेपी अब उन्हें बोझ मानने लगी है. उन्होंने कहा कि बिहार की 80% आबादी OBC, EBC और SC/ST वर्गों से है. वह जनता जाति जनगणना और आरक्षण नीतियों में पारदर्शिता चाहती है. खरगे ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी से पूछना चाहता हूँ कि क्या मजबूरी है कि बिहार की जनता को सरकार द्वारा पारित 65% आरक्षण को संवैधानिक सुरक्षा नहीं दिलवा पाये?
सीएम योगी पर साधा निशाना
इतना ही नहीं उन्होंने यूपी के सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि UP के मुख्यमंत्री अपने आप को प्रधानमंत्री का उत्तराधिकारी समझते हैं. उन्होंने पहले आरक्षण के विरोध में लेख भी लिखा था. अब उन्होंने जातियों के नाम पर होने वाली रैलियों पर रोक लगा दी है. क्या प्रधानमंत्री देश को बताएंगे कि एक तरफ हम सब जाति जनगणना करने की बात कर रहे हैं, और दूसरी तरफ ऐसे लोग जो अपने ऊपर हो रहे अन्याय और अत्याचार के खिलाफ सड़क पर उतरते हैं, उनको आपके मुख्यमंत्री जेल में डालने की बात कर रहे हैं. क्या ये सही है? आपको जनता को बताना चाहिए.
4 hours ago