पीएम मोदी की मां को गाली देने पर सियासी बवाल, जदयू नेता ललन सराफ ने विपक्ष पर बोला हमला
जहानाबाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को कथित गाली दिए जाने पर राजनीतिक गलियारों में बवाल खड़ा हो गया है। इस मुद्दे पर जदयू के वरिष्ठ नेता एवं विधान परिषद सदस्य ललन सराफ ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। जहानाबाद टाउन हॉल में आयोजित वैश्य महासम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास अब कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है। गाली-गलौज इनकी आदत बन गई है। “मां तो मां होती है, चाहे वह किसी की भी हो। मां को गाली देना बेहद निंदनीय है। तेजस्वी यादव की भी मां हैं, ऐसे शब्द किसी के लिए स्वीकार्य नहीं हो सकते,” उन्होंने कहा।
ललन सराफ ने इस मौके पर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की भी जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दी जा रही 125 यूनिट मुफ्त बिजली से आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाई जा रही योजनाओं ने घर-घर में खुशहाली लाई है।
जनसुरज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर कटाक्ष करते हुए ललन सराफ ने कहा कि “जो व्यक्ति पहले दूसरों के लिए नारे गढ़ता था, आज खुद अपने लिए नारे बना रहा है। उनकी सभाओं में गाड़ियाँ तो दिखती हैं लेकिन लोग नहीं। सबसे बड़ी बात यह है कि वे खुलेआम कहते हैं कि अगर उनकी सरकार बनी तो एक घंटे में शराबबंदी खत्म कर देंगे। यह बयान महिलाओं के अपमान के समान है, क्योंकि शराबबंदी लागू होने के बाद ही महिलाओं के चेहरे पर सुकून लौटा है।”
वैश्य महासम्मेलन के दौरान समाज के बीच टिकट की मांग पर भी सवाल उठे। इस पर ललन सराफ ने कहा कि जदयू तीन स्तरों पर सर्वे करती है। यदि सर्वे में वैश्य समाज के प्रत्याशी को व्यापक समर्थन मिलता है, तो टिकट मिलने की पूरी संभावना है। हालांकि अंतिम निर्णय पार्टी नेतृत्व करेगा।
टाउन हॉल में आयोजित इस महासम्मेलन में वैश्य समाज के हजारों लोग शामिल हुए। सम्मेलन में सामाजिक एकजुटता और राजनीतिक भागीदारी पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
Sep 23 2025, 06:46