25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, भर्ती
![]()
फर्रुखाबाद l सर्विलांस और एस ओ जी टीम व पुलिस को बड़ी सफलता मिली है l पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी अंतर्जनपदीय बदमाश के पैर में लगी गोली लगने पर घायल हो गया पुलिस ने घायल बदमाश तोताराम को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया हैं l
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि थाना कपिल सिवारा रोड पर पुलिस पार्टी चेकिंग कर रही थी,तभी भूड़ तिराहा पर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसे रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी, एस ओ जी टीम, सर्विलांस टीम व थाना पुलिस की जवाबी फायरिंग में 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी है l उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया है l
बदमाश के पास से एक 315 बार का तमंचा, कुछ जिंदा कारतूस और खोखा बरामद हुए हैं l उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान घायल बदमाश ने बताया है कि उसके ऊपर करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं l
8 hours ago