औरंगाबाद - गोह प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में बीडीसी की बैठक आयोजित
गोह (औरंगाबाद) गोह प्रखंड कार्यालय स्थित सभाकक्ष में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी के नेतृत्व में बीडीसी की बैठक की गई। इस मौके पर उपस्थित मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं विभागीय अधिकारीयों से क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी ली गई।
गोह पंसस गणेश गुप्ता ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि उपहारा रोड स्थित
ग्राम तुलसी बिगहा में एक प्राथमिक विद्यालय की जरूरत है। वहीं बाजार बर्मा वार्ड नंबर एक में वर्ष 2019-20 का मृत्यु प्रमाण पत्र का रिकॉर्ड लिस्ट उपलब्ध कराया जाए। मुखिया लोगों ने बताया कि पंचायत सरकार भवन में लेखापाल की पद रिक्त हैं इन्हें जल्द पूर्ण किया जाए।
वहीं प्रखंड प्रमुख ने कहा कि गोह डाक-बंगला स्थित बस स्टैंड होने के बाद भी बस मालिकों के द्वारा अपने वाहन को गोह चौक पर खड़ा किया जाता है। जिससे यातायात बाधित हो जाती है। वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक राज प्रकाश सिंह ने बताया कि तेयाप पंचायत के हमीदनगर गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करना है। लेकिन सरकारी भवन नहीं रहने के कारण संचालित नहीं हो रहा है।
तत्काल उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए सरकारी भवन में एक कमरे की व्यवस्था की जाए।वहीं इस बैठक में शामिल बीडीओ डॉ राजेश कुमार दिनकर ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर सरकार के विभिन्न क्रियान्विति योजनाओं की जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों से ली और क्षेत्र में अधूरे कार्य को जल्द पूर्ण करने का आदेश दिया है। इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी ओनम, सीओ संजय कुमार, बीईओ अशोक कुमार सिंह, जीविका प्रबंधक राज कपूर रमन,पंसस सत्यपाल उर्फ भोला यादव, दधपी मुखिया उर्मिला देवी सहित कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक के खिलाफ 13 पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख व बीडीओ पर लगाया गंभीर आरोप
वहीं शुक्रवार को गोह प्रमुख खुशबू कुमारी एवं बीडीओ डॉ राजेश कुमार दिनकर के खिलाफ 13 पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीसी की बैठक का विरोध किया है।पंसस ने कहा कि प्रखंड प्रमुख के द्वारा मद योजनाओं में 15 वीं वित, षष्ठम वित एवं पंचम वित योजनाओं में कार्य पूर्ण करने के बाद प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत कुमार के द्वारा पंसस से पांच पर्सेंट कमीशन की मांग किया जाता है। पंचायत समिति की बैठक में 15वीं वित्त योजना की सूची के माध्यम से ईपीडीपी पर लोड किया जाता है और बीपीआरओ के उपर दबाव बनाकर राशि को बढ़ाकर फौरमेट तैयार करने के लिए आदेश जेई को दिया जाता है। वहीं बाकी पंसस को नजर अंदाज कर दिया जाता है। योजनाओं की राशि पंसस को बराबर का शेयर नहीं मिलता है। प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी मनमाने ढंग से काम करती है। उनके समर्थक सदस्यों को डोंगल के माध्यम से राशि आवंटित की जाती है। जब इसकी शिकायत बीडीओ के पास करते हैं तो उन्होंने प्रमुख के पास जाने के लिए कहते हैं।पंसस का शिकायत सुनने के लिए प्रखंड में कोई अधिकारी तैयार नहीं है। गोह बीडीओ डॉ राजेश कुमार दिनकर भी पंचायत समिति योजनाओं की राशि मनमानी रुप से कार्यालय की मरम्मती के नाम पर दुरुपयोग कर रहे हैं। इस तरह मनमाने ढंग से काम करने वाले अधिकारियों के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए बीडीसी बैठक का विरोध किया। इस संदर्भ में प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी ने कहा कि मेरे खिलाफ पहले भी अविश्वास प्रस्ताव इनके द्वारा लाया गया था।ये लोग बराबर हमारे उपर दबाव बनाते रहते हैं।वे लोग जो भी आरोप लगा रहे हैं,सब बेबुनियाद झूठा है।जिस तरह से पंचायत समिति सदस्यों का डोंगल मेरे पास आता है, वैसे ही उन्हें पेमेंट कर दिया जाता है। इस बैठक के विरोध में उपस्थित पंसस महेश कुमार रामकुमार पासवान रामराज पासवान, रमाकांत शर्मा, बेला कुमारी, मनीष कुमार गीता देवी, पूनम कुमारी, रामाशीष यादव, मनोज कुमार, नगीना कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे।
Sep 12 2025, 19:25