औरंगाबाद में डिबेट शो के दौरान भिड़े भाजपा के पूर्व सांसद और कांग्रेस विधायक
औरंगाबाद (बिहार): औरंगाबाद शहर में गुरुवार शाम एक दैनिक अखबार द्वारा आयोजित डिबेट शो के दौरान भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह और कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह के समर्थक आपस में भिड़ गए। यह तीखी बहस पूर्व सांसद द्वारा दिए गए एक बयान पर शुरू हुई थी।
![]()
पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने डिबेट शो में कहा था कि पिछली सरकार ने कोई काम नहीं किया और उनकी सरकार पिछली सरकारों के "पाप की गठरी" ढो रही है। इस पर कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह ने आपत्ति जताते हुए कहा कि उनके पिता भी कांग्रेस से दो बार विधायक रहे हैं, तो क्या इसका मतलब है कि उन्होंने भी कोई काम नहीं किया?
विधायक आनंद शंकर सिंह ने जब सुशील सिंह के पिता के बारे में बात की तो पूर्व सांसद भड़क गए और तल्ख लहजे में बोले, "बाप-दादा पर मत आइए, कुछ भी हो जाएगा।"
इसके बाद दोनों नेताओं के समर्थक आक्रोशित हो गए और मंच के नीचे आपस में भिड़ गए। उनके बीच जमकर धक्का-मुक्की और खींचतान हुई। दोनों पक्षों के समर्थक अपने नेता के समर्थन में नारेबाजी करने लगे, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया और मारपीट की नौबत आ गई। हालांकि, जदयू के जिलाध्यक्ष और रफीगंज के पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने बीच-बचाव कर दोनों नेताओं और उनके समर्थकों को शांत कराया, जिससे एक बड़ी हिंसक घटना टल गई।
Sep 12 2025, 18:57