/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *बाढ़ पीड़ितों का दर्द, हमें पेट के लिए रोटी चाहिए विधायक जी* Farrukhabad1
*बाढ़ पीड़ितों का दर्द, हमें पेट के लिए रोटी चाहिए विधायक जी*

संवाददाता राम रहीश राठौर /अमृतपुर फर्रुखाबाद। सैलाबी भूचाल ने अमृतपुर तहसील क्षेत्र को तहस-नहस कर दिया है। यहां के 1000 से अधिक परिवार अब मोहताजी के रास्ते पर जीवन बिता रहे हैं। 1 महीने से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी गंगा एवं रामगंगा नदियों में सैलाब की स्थिति रौद्र रूप में बनी हुई है। गंगा के मुहाने अधिक ऊंचे होने के कारण निचले इलाकों में पानी की स्थिति बहुत ही खराब चल रही है। गांवो में गलियों में घरों में पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। अब कहीं भी उठने बैठने के लिये सूखा स्थान नहीं बचा हैं। ऐसी स्थिति में परिवार का भरण पोषण और जानवरों की सुरक्षा के लिए बाढ़ क्षेत्र के ग्रामीण ऊंचे स्थानों की तरफ और अपने रिश्तेदारियों में चले गए। कई गरीब परिवार ऐसे हैं जिन्होंने सड़क पर पॉलिथीन तानकर डेरा जमा रखा है। यहीं पर उनके बच्चे इनके जानवर बूढ़े माता-पिता और घर के बीमार सदस्य जिंदगी बसर करने में लगे हुए हैं। घर में खाने को है या नहीं बच्चों की भूख यह नहीं जानती उन्हें तो सिर्फ पेट भर खाना चाहिए। जब भी कोई गाड़ी इनके तंबू की तरफ आती है तो अंदर बैठे बच्चे इस आस में बाहर आकर खड़े हो जाते हैं कि शायद उनके लिए कोई कुछ खाने को लेकर आया है। इनकी मासूम लाचार और बेबस निगाहें हर आने जाने वाले की तरफ टिकी रहती हैं। घर में ना तो पैसे हैं ना आय के साधन और न हीं कहीं से कोई सहारा ही मिल रहा है। खेतों में जो फसले थी वह बाढ़ की भेंट चढ़ गई और अब बहुत से किसान कर्जदार हो गए। पशुपालक कुछ अधिक ही परेशान है। क्योंकि इनके पास पशुओं के खिलाने के लिए कुछ भी नहीं बचा है। भूसे के ढेर जो खेतों में लगे हुए थे अब वह सैलाब के पानी में डूब कर बर्बाद हो चुके हैं। घरों में रखा हुआ भूसा इनके जानवर पहले ही खा चुके हैं। आने जाने के मार्गों पर बेतहाशा तेजधार वाला पानी चल रहा है। कई सड़के इतनी अधिक क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं कि अब वहां से कोई भी वाहन नहीं निकल पा रहा है। कुछ समाजसेवियों ने इन बाढ़ पीड़ितों के दर्द को समझा और जो भी वह कर सकते थे उन्होंने किया। फिर वह चाहे भोजन हो कपड़े हो दवाइयां हो अथवा अन्य सहायता वह इन तक पहुंचाते रहे। प्रशासन के द्वारा भी सरकारी सहायता बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाई गई लेकिन वह नाकाफी साबित हुई। बीते दिवस अमृतपुर विधायक द्वारा बाढ़ क्षेत्र में स्टीमर से घूमने की तस्वीर और उनके द्वारा की गई मदद अखबारों की सुर्खियां बनी तो कुछ बाढ़ पीड़ितों का दर्द भी सामने आ गया और उन्होंने सोशल मीडिया के सहारे अपने इस दुख और दर्द को जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया। सोशल मीडिया में लिखा गया कि माननीय विधायक जी, मुसीबत अभी खत नहीं हुई, गांव वाले आज भी ऊंचे टीलों और मकान की छतों पर शरण लेकर जैसे तैसे जिंदगी काट रहे हैं। घर उजड़ गए, अन्न भंडार खाली हो गए, बच्चे भूखे सो रहे हैं और लोग जानवरों तक के लिए चारा जुटाने को तरस रहे हैं। लेकिन अफसोस, इन असली तकलीफों में आप कहीं नजर नहीं आते, आप बस तब आते हैं जब कैमरा हो, फोटो खिंचवानी हो और अखबार में खबर छपवानी हो। आज आप आए, स्टीमर पर बैठे, फोटो खिंचवाई और फिर चले गए। कल यही तस्वीर छपेगी और आपकी वाह वाही होगी। मगर हमारे खाली बर्तन,अंधेरे घर और टीलों पर डेरा जमाये परिवार वैसे ही रह जाएंगे। जनता को आपके फोटो शूट से नहीं बल्कि समय पर की गई सच्ची मदद से राहत चाहिए थी। हमें रोटी चाहिए, दवा चाहिए, जीने का सहारा चाहिए, अखबार की तस्वीरे नहीं। यह दर्द सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं बल्कि विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ के पानी में डूबे उन गांवो के प्रत्येक परिवार का है जो इस समय जनप्रतिनिधियों की बेरुखी से स्वयं को लाचार और बेबस समझ रहे हैं।

निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर 19 से, कैंप में कटे हुए हाथ वाले दिव्यांगों के लिए कृत्रिम हाथ होंगे उपलब्ध

फर्रुखाबाद। निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर जयपुर फुट एवं एस एन साध ट्रस्ट के तत्वाधान में 18,19 और 20 सितंबर को आयोजित होने जा रहा है l डॉक्टर रजनी सरीन ने बताया कि इस तीन दिवसीय कैंप में कटे हुए हाथ वाले दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ भी उपलब्ध कराए जाएंगे l

उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को कृत्रिम पैर पोलियो ग्रस्त व्यक्तियों को तेजी पर पहले पर बैसाखी उपलब्ध कराई जाएगी उन्होंने कहा कि कम सुनने वालों को कान की मशीन दी जाएगी उसके लिए कान की जांच और आधार कार्ड लाना आवश्यक है उन्होंने कहा कि 4 साल तक का बच्चा अगर गूंगा बहरा है तो कैंप में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जिससे आगे उनके ऑपरेशन के लिए व्यवस्था की जाए और बच्चे का भविष्य सुधर सके l

दिव्यांग सिविल में डॉक्टर सुबोध कुमार वर्मा डॉक्टर शिखर सक्सेना के अलावा हो जाए सुरजीत रोहित सहित ट्रस्ट के राकेश साध, चमकेस साध भी मौजूद रहे l

पी.एम. श्री केंद्रीय विद्यालय.आर.आर.सी, फतेहगढ़ में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम दिलाई शपथ

फर्रुखाबाद ।पी.एम.श्री केंद्रीय विद्यालय आर.आर.सी.,फतेहगढ़ में विद्यार्थियों को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा उपायों से अवगत कराने हेतु एक विशेष व्याख्यान सत्र आयोजित किया गया। इस दौरान एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने विद्यार्थियों को संबोधित किया।

उन्होंने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण नियमों और यातायात के प्रति सतर्क रहने के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सड़क पर चलते समय पैदल यात्री, वाहन चालक एवं साइकिल सवार सभी को नियमों का पालन करना चाहिए। हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग दुर्घटनाओं से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है। इसके साथ ही उन्होंने वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन का उपयोग न करने की कठोर चेतावनी दी।

एआरटीओ-प्रवर्तन द्वारा अवगत कराया गया कि अवयस्क द्वारा बिना वैध ड्राइविंग लाइसेन्स के विद्यार्थियों के द्वारा वाहन चलाये जाते पाये जाने पर चालान के साथ-साथ संरक्षक/मोटरवाहन स्वामी के विरूद्ध मोटर वाहन के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी, जिसके अन्तर्गत प्राविधान है कि किसी किशोर द्वारा मोटरवाहन अपराध में किशोर के संरक्षक/मोटरवाहन के स्वामी को ही दोषी मानते हुये दण्डित किया जाये।

संरक्षक/मोटरवाहन के स्वामी को 03 वर्ष तक कारावास तथा 25 हजार रू0 तक का जुर्माना किया जा सकता है l साथ ही अपराध में प्रयुक्त वाहन का पंजीयन 01 वर्ष की अवधि के लिये निरस्त कर दिया जायेगा तथा ड्राइविंग लाइसेन्स 25 वर्ष की आयु पूर्ण करने के उपरान्त ही बन सकेगा l एआरटीओ-प्रवर्तन द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी 2218 छात्र.-छात्राओं से अपील की गई कि वह विद्यालय आने वाले वाहनों जैसे-ऑटो, ओमनी वैन, बस आदि की जानकारी अपने विद्यालय को दें ताकि परिवहन विभाग द्वारा उन वाहनों की फिटनेस जाँच की जा सके।

व्यक्तित्व विकास पर बल देते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, समयबद्धता, कर्त्तव्यनिष्ठा और सहयोग जैसे गुणों को अपनी जीवन शैली में शामिल करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि अच्छे गुणों का समावेश न केवल व्यक्ति के विकास के लिए, अपितु समाज की उन्नति के लिए भी आवश्यक है। विद्यालय के प्राचार्य वी. अरोरा ने एआरटीओ-प्रवर्तन का हार्दिक स्वागत किया तथा विद्यार्थियों को कार्यक्रम के उद्देश्य से अवगत कराते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों को जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाने में सहायक सिद्ध होते हैं।

इसी क्रम में समस्त विद्यार्थियों व शिक्षकों ने दैनिक जीवन में यातायात नियमों का पालन करने तथा इस संबंध में समाज में जागरूकता का संचार करने का संकल्प लिया।विद्यालय के उप प्राचार्य बीरम पाल सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस प्रकार विद्यार्थियों में यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूकता एवं दायित्वबोध जाग्रत करते हुए यह व्याख्यान सत्र सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने चौक पर मिष्ठान वितरण एवं चलाई आतिशबाजी

फर्रुखाबाद ।बुधवार को त्रिपोलिया चौक पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री फतेह चंद्र वर्मा के नेतृत्व में एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं ने एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने के उपलक्ष्य में हर्ष व्यक्त करते हुए मिष्ठान वितरण एवं आतिशबाजी छुड़ाई।भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने सर्वसम्मति से देश के 15वें उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए पूर्व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार घोषित किया था कल संपन्न हुए चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को 452 मत के साथ देश का उपराष्ट्रपति चुनाव गया है एनडीए उम्मीदवार की जीत ने साबित कर दिया कि विपक्ष का इंडिया गठबंधन पूर्ण रूप से बिखर गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा एनडीए एकजुटता साथ इस चुनाव में दिखाई दिया। भारतीय जनता पार्टी ने एक छोटे से कार्यकर्ता को देश का उपराष्ट्रपति बनने का अवसर दिया ऐसा सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है। कार्यकर्ताओं पर आधारित भाजपा पार्टी का संगठन परिवारवाद और वंशवाद पर नहीं चलता है। भाजपा में कार्यकर्ता सर्वोपरि था और सर्वोपरि रहेगा। एनडीए उम्मीदवार ने 152 मतों के साथ विपक्ष के उम्मीदवार को हराकर देश में ऐतिहासिक कार्य किया है।

देश के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक थे वह समर्पण और विनम्रता की प्रतिमूर्ति है। पार्टी अपनी आगामी रणनीति के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। आगे होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव स्नातक चुनाव एवं 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी कर रही है इन सभी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जीत का परचम लहराएगी। पूर्व जिला अध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत ने बताया आज देश में राष्ट्रवादी विचारधारा की विजय हुई है नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने पूर्व में कई पदों पर रहते हुए राजनीतिक क्षेत्र में सेवा और समर्पण का योगदान दिया है।

इस कार्यक्रम के दौरान जिला महामंत्री डीएस राठौर, जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता पूर्व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष चित्रा अग्निहोत्री जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता नगर पंचायत संकिसा अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल राजपूत रामनरेश गौतम शरद श्रीवास्तव राजकुमार वर्मा शिवम मिश्रा अमन अवस्थी मयंक बुंदेला विकास पांडे अंकित गुप्ता गौतम दुबे कृष्ण मुरारी राजपूत मीरा सिंह महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्वेता दुबे अनिल श्रीवास्तव सत्यम कटिहार जिला मंत्री धर्मेंद्र राजपूत जिला मंत्री अभिषेक बाथम सोशल मीडिया संयोजक अभिषेक बाजपेई अंकित तिवारी जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।

समाजसेवी संतोष यादव ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, जरूरतमंदों को बांटे लेच पैकेट और बिस्किट

संवाददाता राम रहीश राठौर, अमृतपुर फर्रुखाबाद।जिले में बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों की मदद के लिए समाजसेवी एवं जिला पंचायत प्रत्याशी संतोष यादव लगातार आगे आ रहे हैं। बुधवार को उन्होंने अमृतपुर क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त बनारसीपुर, फखरपुर, कुंडरी, सरगपुर सहित कई गांवों का दौरा किया।

इस दौरान संतोष यादव ने बाढ़ पीड़ित परिवारों की समस्याएं सुनीं और उन्हें राहत सामग्री वितरित की। उन्होंने ग्रामीणों को लेच पैकेट दिए वहीं बच्चों को बिस्किट बांटे। बाढ़ के पानी में फंसे लोगों को यह सहयोग मिलने पर उनके चेहरों पर मुस्कान नजर आई।

संतोष यादव ने कहा कि बाढ़ की इस घड़ी में वह हमेशा ग्रामीणों के साथ खड़े हैं। “किसी भी परिवार को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा, समाजसेवी साथ मिलकर हर संभव मदद करेंगे,” उन्होंने आश्वासन दिया।

ग्रामीणों ने संतोष यादव की पहल की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मदद से बाढ़ की कठिनाइयों से जूझने में थोड़ी राहत मिली है।

निर्माण कार्य की धीमी प्रगति देखकर जताई नाराज़गी

फर्रूखाबाद l समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मोहम्दाबाद का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय के बच्चों के लिये बनाये जा रहे भोजन की गुडवत्ता चेक की, विद्यालय की बाउन्ड्रीबाल सही कराने के निर्देश दिये,हॉस्टल की सीढ़ियों के पास टाइल लगाने के लिये निर्देशित किया व निर्देशित किया कि फर्श का ढलान ऐसा रखा जाए कि पानी न रुके,विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य की गति अत्यंत धीमी पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई व कार्य को जल्द पूर्ण करने के लिये निर्देशित किया।

बच्चों के छात्रावास में बिछाई गई बेडशीट गंदी पाई गई,विद्यालय में विद्युत की बायरिंग के पैनल खुले पाये गये,विद्यालय के अंदर निर्मित सड़क की स्थिति अत्यंत जीर्ण शीर्ण पाई गई,प्रधानाचार्य कक्ष में लगे एयर कंडीशनर का आउटडोर यूनिट कॉरिडोर में लगाया गया है जिससे गर्म हवा बच्चों के क्लासरूम में जा रही है जिलाधिकारी द्वारा इस पर नाराजगी जताई गई।

इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी व संवन्धित मौजूद रहे।

बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों में पके हुए भोजन किया वितरित

फर्रूखाबाद l बाढ़ प्रभावित ग्राम दिलीप की मड़ैया का प्रदेश के पर्यटन मंत्री एवं जनपद के प्रभारी जयवीर सिंह ने सोमवार को स्टीमर से पहुँचकर निरीक्षण किया l साथ ही ग्रामवासियों को पके हुये भोजन का वितरण किया गया। मंत्री द्वारा ग्राम में रह रहे ग्रामवासियों को सुरक्षित स्थान पर जाने हेतु आग्रह किया गया l मंत्री द्वारा जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी को समस्त ग्रामवासियों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने एवं उनके भोजन पानी इत्यादि की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया l मंत्री द्वारा उपजिलाधिकारी सदर को ग्रामवासियों को राशन की द्वितीय किस्त बंटवाने हेतु निर्देशित किया गया।

ग्रामवासियों की मांग पर मंत्री द्वारा उपजिलाधिकारी को प्रातः 07 बजे से सांय 07 बजे तक नांव की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया। ग्रामवासियों की माँग पर बाढ का पानी खत्म होने के पश्चात अधिशासी अभियंता सिंचाई को बंधा बनवाने हेतु निर्देशित किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष जिलापंचायत, विधायक भोजपुर, विधायक कायमगंज,जिलाध्यक्ष भाजपा, जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

प्रभारी मंत्री ने पंचायती राज विभाग की रैंकिंग खराब पर जताई नाराजगी, काम न करने वाले कर्मचारियों पर कारवाई की जाए

फर्रूखाबाद l विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की । इस दौरान मंत्री द्वारा 05 दिव्यागों को व्हीलचेयर वितरित की गई l कृषि विभाग के 02 लाभर्थियों को टैक्टर की चाभी प्रदान की गई l प्रन्तीय रक्षक दल के 82 लाभर्थियों को खेल सामग्री किट वितरित की गई।

मंत्री द्वारा सभागार में चिकित्सा विभाग में 09 नव चयनित कनिष्ठ लिपिक, राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान में 06 नव चयनित अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरण किये गये ।

मंत्री द्वारा 07 छात्रों को टैबलेट वितरण, उद्यान विभाग के 04 लाभर्थियों को चेक वितरण, प्रधानमंत्री आवसीय योजना ग्रामीण 01 लाभर्थी को चावी दी गई l एन0आर0एल0एम0 योजना में 01 करोड़ 72 लाख की सी0सी0एल0 चेक का वितरण, कृषि विभाग के 05 लाभार्थियों को नैनो यूरिया एंव नैनो डी0ए़0पी0 किट वितरण, उद्योग विभाग की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के 04 लाभार्थियों को चेक वितरण, प्रोबेशन विभाग की मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के 05 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र विरतण, समाज कल्याण विभाग की वृद्धावस्था पेंशन के 03 लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र विरतण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की मुख्यमंत्री शादी अनुदान के 05 लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र विरतण किया गया ।

मंत्री द्वारा विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की एवं पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों की अनुपालन आख्या की समीक्षा की गई ।

विधायक कायमगंज द्वारा अचरा फीडर के 40 ग्रामों की विद्युत आपूर्ति बाधित होने की शिकायत की गई l मंत्री द्वारा अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को युद्धस्तर पर कार्य कर आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए गये।

मंत्री द्वारा निर्देशित किया कि पी0डब्लूडी जनपद की टूटी सड़कों के स्टीमेट तैयार कराकर मौसम सही होते ही सड़को का निर्माण कार्य शुरू करायें, एन0एच0ए0आई0 द्वारा बनाई गयी बेबर से फर्रूखाबाद रोड जो कि टूटने लगी है उसकी गुणवत्ता की जांच कराकर रिपोर्ट कर शासन को भेजें, मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद की चिकित्सा सुविधाए सही कराने के लिए निर्देशित किया । मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री डेशबोर्ड पर पंचायती राज विभाग की रैंकिग खराब होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की एंव पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित कि अकर्मण्य कर्मचारियों पर कार्यवाही करें, पर्यटन विभाग की रैंक 54 आने पर मंत्री द्वारा रोष व्यक्त किया गया एवं क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि पर्यटन विभाग के समस्त कार्यों का स्वंय निरीक्षण करें, गुणवत्ता एवं समय से सभी कार्य पूर्ण कराये । मंत्री द्वारा फैमिली आई डी0 व उद्योग विभाग की मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना में रैंक खराब होने पर नाराजगी व्यक्त की एवं साप्ताहिक समीक्षा करने के लिए निर्देशित किया । मंत्री द्वारा आगमी सेवा पखवाड़ा के तहत लगाये जाने वाले कैम्पों की सूचना सभी को समय से उपलब्ध कराने को निर्देशित किया ।मंत्री द्वारा अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा स्थापना के लिए एन0ओ0सी0 प्रमाण पत्र की कार्यवाही पूर्ण करने और अवन्तीबाई की प्रतिमा के लिए जगह चयन करने के लिए निर्देशित किया, मंत्री द्वारा जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित कि आलू किसानों को जरूरत के हिसाब से उर्वरक उपलब्ध करायें l बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, विधायक भोजपुर नागेन्द्र सिहं राठौर, विद्यायक कायमगंज डा0 सुरभि, विधान परिषद सदस्य प्रांशु दत्त द्विवेदी, जिलाधिकारी अशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें ।

संयुक्त चेकिंग में आठ ओवरलोड वाहन सीज

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर सोमवार को एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत तथा यातायात प्रभारी सतेन्द्र कुमार द्वारा बघार तथा मोहम्मदाबाद क्षेत्र में खनन सामग्री का परिवहन करने वाले वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में 6 ट्रकों को सीज कर दिया गया तथा परिवहन विभाग द्वारा रुपये 2.07 लाख जुर्माना लगाया गया।

इसके अतिरिक्त दो अन्य ओवरलोड वाहनों को मोहम्मदाबाद में पकड़कर सीज किया गया तथा उन पर रू 48 हजार का जुर्माना लगाया गया। इस प्रकार आज की कार्यवाही में परिवहन विभाग द्वारा रू0 2.55 लाख जुर्माना वसूल किया गया है। यह औचक कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी

घर में घुसकर चोरों ने लाखों का माल किया पार


नवाबगंज फर्रुखाबाद l थाना क्षेत्र के गांव उम्मरपुर निवासी निर्मला देवी पत्नी लालाराम फौजी अपने परिजनों के साथ घर के बरामदे में सो रही थी। रात लगभग एक बजे छत के रस्ते से जीने से उतरकर चोर निर्मला देवी के घर मे घुस गए। चोर कमरे का घुसे और कमरे के अंदर रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे एक जोड़ी सोने के झाले, एक सोने की जंजीर, दो जोड़ी पायल व 20 हजार रुपये की नगदी तथा अन्य सामान चोरी कर ले गए। अचानक रात लगभग डेढ़ बजे खटपट की आवाज से बरामदे में सो रही निर्मला देवी की आंख खुली।

निर्मला देवी को कमरे में किसी के होने की आहट सुनाई दी। जिसपर निर्मला देवी कमरे की ओर गई। कमरे की ओर निर्मला देवी को आता देख चोर कमरे से निकलकर आंगन में बने दूसरे जीने का दरवाजा खोलकर छत से होकर भाग गया।

निर्मला देवी ने शोर मचा कर घर के अन्य लोगों को जगाया। और कमरे में जाकर देखा तो अंदर रखी अलमारी खुली पड़ी थी। अलमारी ने रखे सोने चांदी के जेवर व नगदी गायव थी। रात परिजनों ने घटना की सूचना यूपी 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुचे 112 पुलिस के कर्मियों ने जांच कर निर्मला देवी को थाने आने की बात कहकर बापस लौट आए। रविबार सुबह लगभग साढ़े दस बजे उपनिरीक्षक रामसिंह ने मौके ओर जाकर घटना की जांच पड़ताल की। थाना पुलिस को निर्मला देवी के पति लालाराम फौजी ने घटना की तहरीर दी।

पुलिस का कहना है कि घटना चोरी की प्रतीत नहीं हो रही है। तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही सत्यता को उजागर किया जाएगा।