पूर्णिमा स्नान पर पांचाल घाट मार्ग पर पांच किलोमीटर लंबे जाम के झाम में श्रद्धालु रहे घंटों परेशान
![]()
फर्रुखाबाद।पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को गंगा स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं को भारी जाम से जूझना पड़ा। राजेपुर थाना क्षेत्र में चाचूपुर से पांचाल घाट तक गंगा पुल पर चल रहे मरम्मत कार्य और बढ़ती भीड़ के कारण सुबह से ही मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई। देखते ही देखते जाम करीब पांच किलोमीटर लंबा हो गया। श्रद्धालु और वाहन चालक लगभग चार घंटे तक जाम में फंसे रहे।तेज़ धूप और उमस भरे मौसम में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई श्रद्धालु जाम में फंसे रहने के बाद पैदल ही गंगा घाट की ओर निकल पड़े। बुजुर्ग और महिलाएँ धूप में पसीना-पसीना होती रहीं तो वहीं बच्चे बेचैन नज़र आए। श्रद्धालुओं का कहना था कि गंगा स्नान के लिए हर वर्ष लाखों की भीड़ उमड़ती है, लेकिन यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम न होने से उन्हें परेशानी झेलनी पड़ती है।जाम के दौरान जगह-जगह वाहन चालकों और बाइक सवारों के बीच बहस और नोकझोंक की स्थिति भी बनी। कई लोग अपने छोटे बच्चों और परिजनों को लेकर घंटों फंसे रहे। पानी और छांव की कमी के चलते यात्रियों को राहत पाने के लिए सड़क किनारे दुकानों और पेड़ों का सहारा लेना पड़ा।सूचना पाकर राजेपुर थाना अध्यक्ष सुदेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जाम को खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत की और वाहनों को एक-एक कर निकाला। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पूर्णिमा स्नान के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई थी, जिससे जाम की स्थिति बनी। यातायात व्यवस्था को नियंत्रित कर लिया गया है और आगे भीड़भाड़ वाले अवसरों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गंगा स्नान जैसे पर्वों पर अस्थायी पार्किंग, वैकल्पिक मार्ग और पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था पहले से की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को इस तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
Sep 07 2025, 19:08