मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 248 मरीजों का हुआ उपचार
![]()
अमृतपुर फर्रुखाबाद
गंगा के बढ़े जलस्तर से प्रभावित अमृतपुर क्षेत्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं राहत लेकर आईं। रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। बाढ़ प्रभावित गाँवों से मरीज स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे और घंटों तक लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. गौरव वर्मा ने बताया कि मेले में कुल 248 मरीजों की जांच कर उन्हें दवाएँ उपलब्ध कराई गईं। इनमें मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू, टीबी, शुगर समेत वायरल फीवर के मरीज शामिल रहे।मलेरिया के 27 मरीजों की जांच की गयीं जिनमें 1 पॉजिटिव पाया गया।टाइफाइड के 22 मरीज,शुगर के 36 मरीज,टीबी के 18 मरीज,डेंगू के 24 मरीज की जाँच की गयीं।इसके अतिरिक्त सर दर्द, पेट दर्द, खुजली, पैरों के संक्रमण और वायरल फीवर के सैकड़ों मरीज भी उपचार के लिए पहुँचे।स्वास्थ्य केंद्र पर ग्राम दौलतियापुर, परतापुर, हरसिंहपुर लीलापुर, अमृतपुर, फखरपुर, बनारसीपुर, कलेक्टरगंज, नगला हूषा, खजुरिया, राजपुर समेत दर्जनों गाँवों से लोग पहुँचे। बच्चों के लिए सिरप, बड़ों के लिए दवाएँ और इंजेक्शन की व्यवस्था की गई।डॉ. गौरव वर्मा ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में लोग रात में मच्छरदानी का उपयोग करें, दूषित पानी न पिएं, पानी को उबालकर ही सेवन करें और गंदगी व रुके हुए पानी से दूर रहें। उन्होंने बताया कि गंदगी और दूषित पानी से संक्रमण होने की संभावना अधिक होती है।डॉ. वर्मा ने यह भी बताया कि यदि कोई मरीज गंभीर स्थिति में आता है, तो उसे स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार देने के बाद तुरंत जिला मुख्यालय रेफर किया जाता है। इसके लिए सरकारी एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है, जिससे मरीज को समय पर बेहतर इलाज मिल सके।बाढ़ की मार झेल रहे ग्रामीणों के लिए यह मेला काफी राहत लेकर आया। लंबे समय से पानी में घिरे लोग यहाँ आकर इलाज पाकर संतुष्ट दिखे। कई मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे मेले समय-समय पर होते रहने चाहिए।
Sep 07 2025, 19:06