/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz फर्रुखाबाद में गंगा का जलस्तर बढ़ा, 150 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में Farrukhabad1
फर्रुखाबाद में गंगा का जलस्तर बढ़ा, 150 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में

फर्रुखाबाद

जिले में गंगा और रामगंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 15 सेंटीमीटर ऊपर पहुंचकर 137.25 मीटर पर बह रहा है, जबकि रामगंगा 137.05 मीटर पर बह रही है, जो खतरे के निशान से महज 5 सेंटीमीटर नीचे है। बीते दो दिनों में जलस्तर में 5 सेंटीमीटर की वृद्धि ने ग्रामीणों की चिंताएं और बढ़ा दी हैं।लगभग एक माह से बाढ़ का कहर जिले में जारी है। अब तक 150 से अधिक गांव प्रभावित हो चुके हैं। कई लोग बाल शरणालयों में शरण ले रहे हैं, तो कई परिवार मजबूरी में सड़कों पर पॉलिथीन डालकर जीवन यापन कर रहे हैं। जिनके घरों में पानी भर गया है, वे छतों पर शरण लेने को मजबूर हैं।

राजेपुर बाजार मुख्य मार्ग पर लगभग डेढ़ फीट पानी बह रहा है। कुछ दिन पहले जलस्तर में गिरावट से बाजार खुलने लगा था, लेकिन अब दुकानों में फिर से पानी घुस गया है।ठटा की मडैया और दोली गांव में गंगा कटान जारी है, जिससे कई घरों को खतरा बढ़ गया है।प्रशासन ने राहत व बचाव कार्यों के लिए 8 नाव और एक स्टीमर तैनात किया है।पंखियन की मडैया की स्थिति सबसे नाजुक है। यहां केवल नाव से ही आवागमन हो पा रहा है।प्रशासनिक अमला लगातार गांव-गांव पहुंचकर राहत कार्य कर रहा है। नावों के जरिए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

इसी बीच एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर नाव से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल भेजा गया।लगातार बढ़ते जलस्तर ने ग्रामीणों की धड़कनें तेज कर दी हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोग भोजन व स्वच्छ पानी की कमी से जूझ रहे हैं। पशुओं के चारे का संकट भी गहराने लगा है।ग्रामीणों का कहना है कि यदि गंगा और रामगंगा का जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो स्थिति और भयावह हो जाएगी।

एक दर्जन से अधिक गांवों की काटी गई लाइट ,ग्रामीणों में आक्रोश

अमृतपुर फर्रुखाबाद

जनपद फर्रुखाबाद के पावर हाउस अमृतपुर के विद्युत कर्मचारी की घोर लापरवाही के कारण एक दर्जन से अधिक गांवों की लाइट काट दी गई जहां पर बाढ़ का पानी दूर दूर तक नहीं दिखाई पड़ रहा हैं। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला।

ग्रामीणों का कहना था कि ऐसे अधिकारी ही सरकार को दोषी साबित करने में लगे हुए हैं। काम तो अधिकारी गलत कर रहे हैं नाम सरकार का बदनाम हो रहा है। अमैयापुर पूर्वी पश्चिमी चपरा बड़ागांव परतापुर खुर्द गैहलार भावन गुडेरा हीरानगर आदि गांवो की लाइट रतनपुर पमारान से काट दी गई जिससे इन गांवो में शुक्रवार की रात अंधेरा देखने को मिला।

जब इस संबंध में जेई शिवम तिवारी के दूरभाष नंबर पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझको इस बात की जानकारी नहीं है कि कहां से लाइट काटी गई थी। और क्यों काटी गई थी।

शुकरुल्लापुर में यादव मेडिकल स्टोर पर बिक रही एक्सपायरी दवा

फर्रुखाबाद ।शमशाबाद ब्लॉक के ग्राम शुकरुल्लापुर में स्थित यादव मेडिकल स्टोर पर एक्सपायरी दवा धड़ल्ले से बिक्री की जा रही हैं जबकि दवाइयों की कमी को लेकर स्थानीय लोगों में नाराज़गी देखने को मिली। कई मरीज दवा के लिए पहुंचे, लेकिन उन्हें आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध नहीं हो सकीं।

ग्रामीणों का कहना है कि मेडिकल स्टोर खुलने से उन्हें उम्मीद जगी थी कि अब कस्बे से बाहर भागना नहीं पड़ेगा। लेकिन जरूरत के समय दवाइयाँ उपलब्ध न होना चिंता का विषय है।जब इस संबंध में मेडिकल स्टोर संचालक से बात की गई तो उन्होंने कहा—

“दवा की 4-5 शीशी ही एक्सपायरी बची हैं। यह खाने वाली नहीं, बल्कि लगाने वाली दवा है, इसलिए ध्यान नहीं दे पाया।”ग्रामीणों का कहना है कि यदि मेडिकल स्टोर पर समय रहते दवाइयों का स्टॉक रखा जाए तो मरीजों को काफी राहत मिल सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में पहले से ही स्वास्थ्य सुविधाएँ सीमित हैं, ऐसे में दवाइयों की कमी लोगों के लिए बड़ी समस्या बन सकती है।गाँव के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग और दवा कारोबारियों से मांग की है कि मेडिकल स्टोर्स पर आवश्यक दवाइयों की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। इससे न केवल मरीजों को समय पर उपचार मिल सकेगा बल्कि गाँव के लोगों का विश्वास भी बढ़ेगा।

श्री राजपूत करणी सेना ने अपने संगठन का किया विस्तार

फर्रुखाबाद l शुक्रवार को ग्राम पंचायत गंगोली में श्री राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष सुशील सिंह चौहान की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई बैठक में जिला प्रभारी अरविन्द सिंह चौहान, जिला सचिव धीरेन्द्र प्रताप सिंह, आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। विजय कुमार सिंह बने जिला उपाध्यक्ष एवं सोहित सिंह सदर विधानसभा उपाध्यक्ष, शिवम सिंह ब्लॉक सचिव बढ़पुर, तेजवीर सिंह ब्लॉक सचिव बढ़पुर, मोहित सिंह ब्लॉक महामंत्री बढ़पुर, गोपी सिंह ब्लॉक मंत्री बढ़पुर, राहुल सिंह ब्लॉक मंत्री बढ़पुर, ओमवीर सिंह ब्लॉक मंत्री बढ़पुर, आकाश चौहान ब्लॉक मंत्री बढ़पुर, विश्व प्रताप सिंह ब्लॉक उपाध्यक्ष बढ़पुर, शिवम सिंह विधानसभा सचिव सदर, विकास सिंह सदर विधानसभा सचिव, मिथुन सिंह बढ़पुर ब्लॉक उपाध्यक्ष, रतनेश कुमार सिंह सदर विधानसभा सदस्य, समर पाल सिंह सदर विधानसभा सदस्य, प्रांशु ब्लॉक सचिव बढ़पुर, धर्मेंद्र सिंह ब्लॉक सदस्य बढ़पुर, शीलेंद्र सिंह ब्लॉक सदस्य बढ़पुर को पदाधिकारी बनाया गया।

विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज, मंत्री राजभर का पुतला फूककर जताया विरोध

फर्रुखाबाद।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में विधि विद्यार्थियों के न्याय के लिए संघर्षरत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाराबंकी के कार्यकर्ताओं व विद्यार्थियों पर पुलिस द्वारा बर्बरता एवं निर्दयता से लाठीचार्ज की जिसमें 20 से ज्यादा छात्र बुरी तरह घायल है।

एवं वर्तमान प्रदेश सरकार में केंद्रीय मंत्री ओमप्रकाश राजभर द्वारा विद्यार्थी परिषद पर अशोभनीय टिप्पणी की गई । इसके विरोध में आज दिनांक 5 सितंबर 2025 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फर्रुखाबाद द्वारा चौक पर ओम प्रकाश राजभर का पुतला दहन करके एवं पुलिस बाराबंकी का विरोध प्रदर्शन किया जिसमें प्रांत सहमंत्री प्रियंका माथुर, प्रांत कार्यसमिति शिवम् कुशवाहा, विभाग सह संयोजक अभिषेक प्रताप सिंह, प्रांत कार्यकारिणी संजय राठौर, अखंड चौहान, विभाग सह छात्रा प्रमुख जाह्नवी वर्मा, पूर्व जिला संयोजक प्रियांशु सक्सेना, सागर श्रीवास्तव,अभिषेक सक्सेना,अनुज पांडेय,शिवम पांडेय, प्रेम अग्निहोत्री, उज्ज्वल पाण्डेय, कार्तिक शुक्ल, यशराज दीक्षित, भानु ठाकुर, श्रेष्ठी, सचिन चंदेल, हरि गोविंद, अमन राजपूत, शिवम, हर्ष, अभिषेक सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

गंगा ग्राम अमेठी कोहना में गोष्टी कर किया जन जागरूकता कार्यक्रम

फर्रुखाबाद ।नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत साक्षरता सप्ताह एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला गंगा समिति एवं जिला बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में गंगा ग्राम अमेठी कोहना में गोष्ठी एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।यह कार्यक्रम नमामि गंगे के प्रमुख स्तंभ में से एक ज्ञान गंगा कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित हुआ जिसमें गंगा के किनारे गांव में रह रहे ऐसे बच्चे जो किसी कारणवश शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं उनको विद्यालय भेजने एवं शिक्षा ग्रहण करने के लिए जागरूक किया गया।

गंगा ग्राम में भ्रमण करके जगह-जगह पर लोगों को गंगा संरक्षण करने के लिए जागरुक करते हुए सभी को शिक्षित रहने का भी महत्व बताया गया। जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने सहयोग करके कुछ बच्चों का विद्यालय में रजिस्ट्रेशन भी कराया। उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। प्रत्येक व्यक्ति जब शिक्षित होगा तो वह हमारे समाज का विकास कर सकेगा।

इसी क्रम में गंगा ग्राम को विकसित करने के लिए भी शिक्षा बहुत ही आवश्यक है। इससे न सिर्फ लोगों को रोजगार मिलेगा बल्कि गांव को विकसित करने में भी सहयोग मिलेगा। प्रत्येक बच्चे को पढ़ने का अधिकार होता है यदि किसी कारणवश शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहा है तो उसका सहयोग करके एवं परिवार के लोगों को मिलकर उस बच्चे को शिक्षा देने में सहयोग करना चाहिए। इसके अतिरिक्त गंगा ग्राम में शिक्षा के साथ-साथ रोजगार को बढ़ावा देने के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया साथ ही अपने गांव को स्वच्छ बनाने एवं गंगा को सरंक्षण रखने के लिए भी जागरूक किया गया।

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका भारती मिश्रा ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि यदि हम शिक्षित होंगे तो हम एक अच्छे इंसान बनेंगे। शिक्षा से न सिर्फ हमें अच्छा रोजगार मिलता है बल्कि समाज में हमें एक सम्मानित स्थान भी मिलता है ।यदि हम शिक्षित होंगे तो अपने अधिकार प्राप्त कर सकते हैं। समाज के साथ-साथ देश में भी अपना नाम रौशन कर सकते हैं।

गंगा योद्धा सुमित कुमार ने भी बच्चों को जागरुक करते हुए कहा कि यदि बच्चे शिक्षित होंगे तो वह भविष्य में उच्च पदों को प्राप्त कर सकते हैं। चाहे कैसी भी स्थिति आए फिर भी हमें शिक्षा नहीं छोड़नी चाहिए। सभी ने मिलकर सा‌क्षरता एवं गंगा संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक पवन शुक्ला, शिक्षिका सौम्या,

श्वेता शुक्ला, प्रभात, हर्ष गंगा योद्धा रचना एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

नई व्यवस्था… बदलता स्वरूप : पुलिस जनसुनवाई में बुजुर्ग महिला की मदद को आगे आए क्षेत्राधिकारी

फर्रुखाबाद

पुलिस प्रशासन की जनसुनवाई व्यवस्था अब केवल औपचारिकता नहीं रह गई, बल्कि इसमें आमजन की समस्याओं को मानवीय दृष्टिकोण से सुना और निस्तारित किया जा रहा है। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, फतेहगढ़ में आयोजित जनसुनवाई के दौरान एक मार्मिक दृश्य सामने आया।अपनी समस्या लेकर पहुँची एक बुजुर्ग मां की व्यथा को देखकर जनसुनवाई कर रहे क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद ने अद्भुत संवेदनशीलता का परिचय दिया। उन्होंने औपचारिकता तोड़ते हुए स्वयं अपनी कुर्सी छोड़ दी और महिला के पास जाकर न सिर्फ उनकी समस्या सुनी, बल्कि मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। इतना ही नहीं, क्षेत्राधिकारी ने यह सुनिश्चित किया कि महिला को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया जाए।

जनसुनवाई के दौरान उपस्थित लोगों ने पुलिस अधिकारी की इस कार्यशैली को सराहा और कहा कि वास्तव में पुलिस की यही छवि जनता के मन में विश्वास पैदा करती है। आमतौर पर लोग पुलिस थाने या कार्यालय में अपनी समस्या लेकर आने से कतराते हैं, लेकिन जब अधिकारियों का व्यवहार मानवीय और सहयोगपूर्ण हो, तो जनता न केवल खुलकर अपनी बात रख पाती है बल्कि समाधान की उम्मीद भी करती है।पुलिस प्रशासन की यह पहल “नई व्यवस्था और बदलते स्वरूप” का प्रत्यक्ष उदाहरण है, जहां जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दी जा रही है। यह घटना पुलिस और आमजन के बीच भरोसे की नई कड़ी जोड़ने का काम कर रही है।

हिंदी विधि प्रतिष्ठान की कार्यकारिणी का गठन गजराज सिंह बने अध्यक्ष विजय मिश्रा सचिव

फर्रुखाबाद l हिंदी विधि प्रतिष्ठान जनपद इकाई फर्रुखाबाद की कार्यकारिणी के गठन के संबंध में आम सभा राजेश कुमार अग्निहोत्री सचिव अधिवक्ता संघ फतेहगढ़ फर्रुखाबाद के चेंबर में आहूत की गई जिसमें उपस्थित संस्था के सदस्यों ने विचारोपरांत आम सहमति एवं बहुमत के आधार पर अध्यक्ष गजराज सिंह चौहान उपाध्यक्ष रविश द्विवेदी अरुण कुमार गुप्ता सत्येंद्र कुमार पाठक महासचिव विजय कुमार मिश्रा सचिव अनूप कुमार तिवारी सांस्कृतिक सचिव अजय दुबे कोषाध्यक्ष शिवकुमार बाथम संयोजक काव्य गोष्ठी प्रभात अवस्थी व सदस्य कार्यकारिणी राकेश चंद्र त्रिपाठी राम प्रकाश पाल आनंद अग्निहोत्री अरुण कुमार मिश्रा सुनील यादव दिनेश दुबे सिद्धार्थ मिश्रा अभिषेक मिश्रा हिमांशु कुशवाह विजय बहादुर पाल का निर्वाचन संस्था के संरक्षक /मार्ग दर्शक राजेंद्र कुमार त्रिपाठी एडवोकेट व सुधीर शर्मा एडवोकेट द्धारा संपन्न कराया गया l

अमृतपुर में गंगा के साथ रामगंगा भी उफान पर: 48 घंटे में 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा, चेतावनी बिंदु से 30 सेमी दूर

अमृतपुर फर्रुखाबाद।गंगा नदी का जलस्तर पिछले एक माह से खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। इसी बीच अमृतपुर तहसील क्षेत्र से होकर गुजरने वाली रामगंगा नदी भी अब उफान पर है, जिससे बाढ़ की आशंका और गहराती जा रही है। पिछले 48 घंटे में रामगंगा का जलस्तर 1 मीटर (करीब 3 फीट) से ज्यादा बढ़ गया है। मंगलवार सुबह जहां जलस्तर 135.30 मीटर दर्ज किया गया था, वहीं गुरुवार सुबह यह बढ़कर 136.30 मीटर तक पहुंच गया है। अब यह चेतावनी बिंदु से केवल 30 सेंटीमीटर नीचे रह गया है।पिछले 48 घंटे में कुल मिलाकर 1,99,957 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। यही कारण है कि रामगंगा नदी का प्रवाह खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है और उसका असर आसपास के गांवों पर साफ दिखाई देने लगा है।रामगंगा का जलस्तर बढ़ने से अल्हादपुर भटौली, असलानपुर, कोला सोता, हरपालपुर, हीरानगर, रामनगर, चपरा, अमैयापुर समेत दर्जनभर गांव प्रभावित हो सकते हैं। कई गांवों में निचले इलाकों में पानी भरना शुरू हो गया है और खेतों में खड़ी फसलें डूबने की कगार पर पहुंच गई हैं। ग्रामीणों में चिंता का माहौल है।गांवों के लोग बता रहे हैं कि पहले से ही गंगा के बढ़े जलस्तर से जनजीवन अस्त-व्यस्त है, ऊपर से रामगंगा के उफान ने हालात और खराब कर दिए हैं। कई ग्रामीणों ने बताया कि मवेशियों के लिए चारा और सुरक्षित स्थान की कमी सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही है। वहीं बच्चों और बुजुर्गों को सुरक्षित जगहों पर ले जाने की तैयारी की जा रही है।प्रशासन ने हालात पर नजर बनाए रखी है। बाढ़ खंड और तहसील प्रशासन ने गांवों में निगरानी बढ़ा दी है। संवेदनशील स्थानों पर टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। ग्रामीणों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है। राजस्व विभाग की टीम को नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए गए हैं।गंगा और रामगंगा दोनों नदियों के उफान के चलते अमृतपुर तहसील क्षेत्र में बाढ़ का खतरा और ज्यादा बढ़ गया है। आने वाले दिनों में यदि पानी छोड़े जाने की रफ्तार कम नहीं हुई तो हालात और बिगड़ सकते हैं।

इनसेट

लगातार छोड़ा जा रहा पानी

रामगंगा नदी में खो, हरेली और रामनगर बैराज से लगातार पानी छोड़ा गया, जिसके कारण जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

मंगलवार सुबह: 38,197 क्यूसेक

मंगलवार शाम: 47,534 क्यूसेक

बुधवार सुबह: 49,110 क्यूसेक

बुधवार शाम: 37,543 क्यूसेक

गुरुवार सुबह: 27,582 क्यूसेक

अवैध झोलाछाप क्लीनिकों का गोरखधंधा,बेखौफ झोलाछाप डॉक्टर को अधिकारियों का नहीं कोई भय

अमृतपुर फर्रुखाबाद।विकास खंड राजेपुर में धड़ल्ले से चल रहे झोलाछाप डॉक्टरों के अवैध क्लीनिक जो निरक्षर कम पढ़े लिखे गरीबों मजलूमों की जेब पर डांका डालने में पूरी तरह से मगलूस हैं। बताते चलें विकास खंड राजेपुर में स्वास्थ्य विभाग के कमाऊ पूत कहे जाने वाले झोलाछाप डॉक्टरों का मकड़जाल इस कदर निरक्षर गरीबों मजलूमों को गुमराह कर खुद को पढ़ा लिखा डिग्री धारक डॉक्टर बताकर इलाज के नाम पर मोटी कमाई करते हैं और अवैध तरीके से बिना लाइसेंस धारी मेडिकल चला रहे हैं जिनपर अधिक रुपए में गरीब जनता को लूटा जा रहा है।

जनपद फर्रुखाबाद में स्वास्थ्य विभाग में पल रहे आस्तीन के सांप विधिवत इन झोलाछाप डॉक्टरों को पूरा संरक्षण देते हैं जिसकी वो मोटी रकम भी लेते हैं। सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है कि चीफ मेडिकल ऑफिसर के ऑफिस के एक मुलाजिम द्वारा इन अवैध क्लीनिक झोलाछापों द्वारा चलवाने का कार्य किया जा रहा है। जबकि इन झोलाछापों द्वारा किए गए इलाज से पूरे जनपद में इलाज के दौरान कई लोगों ने जान से भी गंवाई है । जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अवैध रूप से क्लीनिक चलाने वालों को सलाखों के पीछे भेजने तक का फरमान जारी किया गया है।

यह बहुत ही बड़ी विडंबना है कि ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों पर अगर कोई बड़ा हादसा होता है तो कुछ दिन स्वास्थ्य विभाग बड़ी तल्लीनता से चेकिंग अभियान चलाता है। अभियान के दौरान इन झोलाछापों के शटर में ताला भी डालते हैं स्वास्थ्य विभाग अधिकारी फिर शुरू करते हैं ऑफिस बुलाने का खेल। फिर न जाने कौन सी घुट्टी अधिकारियों को पिलाकर ये झोलाछाप डॉक्टर अपनी चाभी वापस लाकर फिर से अवैध क्लिनिकों को खोल कर शुरू कर देते हैं मरीजों की जान से खिलवाड़ जिसका खमियाजा कोई गरीब मजलूम भुगतता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खंड राजेपुर की ग्राम पंचायत हुसैनपुर राजपुर कस्बा में घुसते ही एक बंगाली दंत चिकित्सक झोलाछाप डॉक्टर का क्लीनिक संचालित है।

वहीं कस्बा राजपुर में एक नहीं लगभग आधा दर्जन से अधिक अवैध क्लीनिक संचालित हैं जिसमें किसी भी झोलाछाप के पास कोई डिग्री नहीं है और धड़ल्ले से लोगों का इलाज कर रहे हैं। ये झोलाछाप डॉक्टर छोटा मोटा ऑपरेशन भी करते देखे जा सकते हैं। आखिर इन झोलाछापों पर कोई सख्त कार्यवाही क्यों नहीं हो पाती है ये साफ स्वास्थ्य विभाग की और झोलाछाप डॉक्टरों की जुगलबंदी की तरफ इशारा करता है।

इस संबंध में एसीएमओ रंजन गौतम से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि क्षेत्र में एक भी अपंजीकृत या अवैध क्लीनिक संचालित नहीं होने दिया जायेगा। शीघ्र ही राजपुर कस्बे में और अन्य क्षेत्रों में छापेमारी कार्यवाही की जाएगी।