/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे की अध्यक्षता में बैठक आठ को Ayodhya
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे की अध्यक्षता में बैठक आठ को

अयोध्या। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक दिनांक 08 सितम्बर 2025 को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी है। उक्त जानकारी उपनिदेशक पर्यटन अयोध्या/देवीपाटन मण्डल ब्रजपाल सिंह ने दी है।

सहायक निदेशक सेवायोजन देवव्रत ने दी जानकारी

अयोध्या।सहायक निदेशक सेवायोजन अयोध्या देवव्रत ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कॅरियर सेन्टर अयोध्या द्वारा दिनांक-09 अगस्त, 2025 को प्रातः 10.00 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय ,परिसर, फतेहगंज लालबाग, अयोध्या में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की तकनीकी/गैर तकनीकी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियॉं प्रतिभाग करेंगी। ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक एवं आई0टी0आई0 है प्रतिभाग कर सकते है, ऐसे अभ्यर्थी rojgaarsangam.up.gov.in (रोजगार मेला आई0डी0-5023) एवं ncs.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण कराकर प्रतिभाग कर सकते है। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति के साथ उक्त दिनांक को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय ,परिसर, फतेहगंज लालबाग, अयोध्या में उपस्थित हों। इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नहीं है।

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे ने दिए निर्देश

अयोध्या।जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने जनपद के समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को अवगत कराया है कि माह सितम्बर, 2025 के सापेक्ष राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत नियमित खाद्यान्न (गेहूँ/चावल) तथा अन्त्योदय कार्डधारकों को त्रैमास जुलाई, अगस्त व सितम्बर, 2025 के सापेक्ष चीनी का वितरण माह सितम्बर, 2025 में दिनांक 10.09.2025 से प्रारम्भ होकर दिनांक 25.09.2025 तक सम्पन्न होगा। उक्त अवधि में अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 35 कि0ग्रा0 खाद्यान्न (14 कि0ग्रा0 गेहूँ व 21 कि0ग्रा0 चावल) तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 05 कि0ग्रा0 खाद्यान्न (02 कि0ग्रा0 गेहूँ व 03 कि0ग्रा0 चावल) का निःशुल्क वितरण तथा अन्त्योदय कार्डधारकों को माह जुलाई, अगस्त व सितम्बर, 2025 त्रैमास के सापेक्ष 03 कि0ग्रा0 चीनी प्रति कार्ड रु0 18/-प्रति कि0ग्रा0 की दर से रु0 54/- में वितरण सुनिश्चित कराया जायेगा। माह सितम्बर, 2025 के सापेक्ष नियमित खाद्यान्न व चीनी वितरण की अन्तिम तिथि 25 सितम्बर, 2025 निर्धारित है। जिन कार्डधारकों का ई-पॉस मशीन पर अॅगूठा नहीं लगता है, वह माह की 25 तारीख को पहचान पत्र (आधार कार्ड) तथा मोबाइल के साथ सम्बन्धित कोटे की दुकान पर जाकर मोबाइल ओ0टी0पी0 के माध्यम से अपना खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं। अन्त्योदय कार्डधारकों को पोर्टेबिलिटी के माध्यम से चीनी प्राप्त करने की सुविधा अनुमन्य नहीं होगी, लाभार्थी अपनी मूल दुकान से ही चीनी प्राप्त कर सकेगें। उक्त जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी अयोध्या ने दी है।

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा निदेशक पुलकित खरे की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या ।उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा जनपद अयोध्या में मिशन निदेशक, पुलकित खरे की अध्यक्षता में अयोध्या, देवी पाटन, बस्ती तथा गोरखपुर मण्डल के जिला समन्वयक, एम०आई०एस० प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, (दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना) इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग पार्टनर व जनपद अयोध्या की इंडस्ट्री की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में सर्वप्रथम इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग पार्टनर से स्किल गैप पर चर्चा की गयी तथा यह सुझाव मांगा गया कि इंडस्ट्री की मांग के अनुसार किस क्षेत्र में युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हीं के अनुरुप सेवायोजित किया जा सके। साथ ही साथ अपनी इंडस्ट्री में स्किल सेन्टर स्थापित कर अपनी मांग के अनुसार युवाओं को प्रशिक्षित कर सेवायोजित कर सके।

इस अवसर पर इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग पार्टनर के रुप में पक्का लिमिटेड से रमेश कोटियार, आरबिट मारुति सुजुकी से ललिता कटियार, आई०टी० वर्ल्ड इंटरनेशनल से सुधीर पाण्डेय, राजेश मसाला के प्रतिनिधि व जनपद अयोध्या के इंडस्ट्री से लघु उद्योग भारती के सचिव व हिमालय स्पन ग्रुप से संजीव गोयल, भारतीय इंजीनियरिंग ग्रुप से रोहित मार्टिन, हाईफ्लो इंडस्ट्री से रोहित जायसवाल, भारती विनायर से देवेन्द्र राय, जे०आर० एग्रो से सुमित झुनझुनवाला व त्रिभुवन इलेक्ट्रिकल प्रा०लि० से अविनाश चन्द्रा उपस्थित थे। इसके पश्चात् मिशन निदेशक महोदय द्वारा आगामी कार्ययोजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी जिसमे दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना 2.0 के बारे मे चर्चा करते हुये महोदय द्वारा बताया गया कि प्रदेश को 20000 बी०पी०एल० परिवारों के युवाओं को विभिन्न पाठ्यक्रमों में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु लक्ष्य आवंटित किया गया है। जिसके अन्र्तगत पात्र एवं इच्छुक युवाओं के चयन हेतु पंचायत स्तर पर मोबिलाइजेशन करने हेतु निर्देशित किया गया। स्टेट स्किल डेवलपमेंट फंड योजना के अन्र्तगत प्रदेश के समस्त महत्वाकांक्षी जनपद एवं विकासखंडों को जनपद की मांग के अनुरुप चयनित 5 सेक्टरों में लक्ष्यों का आवंटन किया जा चुका है। साथ ही महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में मुख्यतः चयनित इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग पार्टनर के माध्यम से उनकी मांग के अनुरुप प्रशिक्षण संचालित करने पर जोर दिया गया तथा जिन जनपदों में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग पार्टनर का चयन नहीं हुआ है उन जनपदों को कम से कम एक इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग पार्टनर चयनित करने हेतु निर्देशित किया गया। भविष्य में निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं के स्थान पर इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग पार्टनर के माध्यम से अधिक से अधिक प्रशिक्षण संचालित करने पर जोर दिया गया जिससे रोजगार की संभावनायें प्रबल हो सकें। मिशन निदेशक द्वारा निर्देशित किया गया कि जिला समन्वयक व एम०आई०एस० प्रबंधकों को प्रशिक्षण केन्द्र पर निरीक्षण के दौरान आवश्यक रुप से कैरियर काउंसिलिंग के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार हेतु प्रेरित किया जाय साथ ही साथ पंजीकरण के उपरान्त प्रशिक्षणार्थियों को इंडस्ट्री के साथ जोड़ा जाय। मिशन निदेशक महोदय द्वारा बताया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में समस्त प्रशिक्षण प्रदाताओं को मिशन निदेशालय के साथ प्रशिक्षण के दौरान लाइव रहना आवश्यक होगा। बिना लाइव कनेक्ट के कोई भी प्रशिक्षण संचालित नहीं होगा। मिशन निदेशक महोदय द्वारा मुख्य विकास अधिकारी, जिला समन्वयक एवं एम०आई०एस० प्रबंधक के लॉग इन पर प्रदर्शित हो रही समस्त पेंडेंसी को शीघ्र समाप्त करने हेतु निर्देशित किया गया तथा मिशन द्वारा समय समय पर चलाये जा रहे अभियानों में सक्रिय भगीदारी निभाते हुये बेहतर प्रदर्शन करने हेतु निर्देशित किया गया, अन्त मे मण्डलवार समीक्षा कर बैठक का समापन किया गया।

बैठक में सहायक निदेशक, डा० एम०के० सिंह, नोडल प्रधानाचार्य श्री अरुण कुमार एवं समस्त जनपदों के जिला समन्वयक, एम०आई०एस० प्रबंधक व जिला कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित रहे।

ब्राह्मण कुंभ की तैयारी बैठक 7 सितंबर को 12बजे दिन भरतकुंड में

अयोध्या ।देश के ब्राह्मण की प्रमुख संगठन संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति की एक बड़ी बैठक आगामी 7 सितंबर रविवार को भरत हनुमान मिलन मंदिर भरत कुंड पर 12:00 बजे बैठक आयोजित की गई है जिसमें देश के ब्राह्मण ब्राह्मण की दशा एवं दिशा पर विचार मंथन एवं संघर्ष की भूमिका तय की जाएगी जिसमें संगठन से जुड़े सभी सम्मानित ब्राह्मण बंधुओ को सूचित किया जाता है कि उक्त बैठक में समय से पहुंचकर आगामी 5 अक्टूबर को होने वाली देश के संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति की बैठक को ऐतिहासिक बनाने देश के ब्राह्मण की दयनीय स्थिति पर चिंतन किया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय चाणक्य परिषद एवं श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कृपा निधान तिवारी करेंगे जिसमें आगामी 5 अक्टूबर को अयोध्या जिले मे होने वाला ब्राह्मण महाकुंभ की तैयारी पर अपना सुझाव विचार देने हेतु उपस्थिति आवश्यक है।

फैजाबाद कचहरी में अधिवक्ता के शेड में कारतूस और तमंचा हुआ बरामद

अयोध्या : कचहरी परिसर के सेट नंबर 5 मे संदिग्ध झोले में रक्खा 2 तमंचा और कई कारतूस बरामद हुआ है । इस तमंचा और कारतूस मिलने के बाद कचहरी परिसर में हड़कंप मच गया और तरह तरह की चर्चा होनी शुरू हो गई । बताया जाता है कि वर्ष 2007 में भी इसी सेट पर आतंकियों द्वारा बम से हमला किया गया था । इस हमले में एक अधिवक्ता की जान गई थी । आज परिसर के उसी सेट पर फिर से कारतूस और तमंचा का मिलना बड़े सवाल खड़ा कर रहा है । बड़ा सवाल यह है कि मेटल डिटेक्टर समेत कचहरी गेट पर लगाए गए तमाम उपकरणो और सुरक्षा कर्मियों को धता बताकर कैसे पहुंचाया गया कारतूस और तमंचा। कोतवाली नगर पुलिस के अलावा फॉरेंसिक और खुफिया पुलिस के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर जांच कर रहे हैं ।

मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट ने घटना का जायजा लिया ।

इस अवसर पर पुलिस ने बताया कि शनिवार दिनांक 06 सितंबर को सुबह, जनपदीय ए.एस. चेक टीम द्वारा कचहरी परिसर की गहनता से चेकिंग की जा रही थी । इस दौरान चेकिंग के दौरान टीम की सतर्कता से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ । उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगणों को सूचित किया गया । पुलिस ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी के माध्यम से जांच व आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

इस गंभीर मामले की जानकारी मिलते ही जिला जज महोदय जनपद अयोध्या रणंजय वर्मा जी , जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर आदि द्वारा कचहरी परिसर का भ्रमण कर ड्यूटी प्वाइंट चेक किया गया व सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया एवं सम्बन्धित को उचित दिशा निर्देश दिया गया।

देवग्राम परिवार ने हर्षोल्लास के साथ की गणपति बप्पा की विदाई


देवई अयोध्या ।सोहावल तहसील के ग्रामसभा देवई में देवग्राम परिवार के सौजन्य से आयोजित श्री गणेश चतुर्थी उत्सव मूर्ति विसर्जन के साथ सकुशल संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के संयोजक हिमांशु सूर्यकांत त्रिपाठी जी ने बताया कि ये उत्सव गांव के हिंदू मुस्लिम समाज के लोगों ने बहुत ही सौहार्दपूर्ण तरीके से पुलिस प्रशासन की निगरानी में मनाया‌।

कार्यक्रम के सहयोगी सभी बच्चों के प्रोत्साहन सम्मान में उन्हें श्रीमती पल्लवी त्रिपाठी जी ने अंग वस्त्र सहित भारत की महान विभूतियां पुस्तकें भेंट कीं एवं बुद्धि , विवेक के देवता श्री गणेश जी से प्रेरणा प्राप्त कर‌ बच्चों को सद्मार्ग पर चलने की नैतिक शिक्षा प्रदान की।

विसर्जन में ग्राम प्रधान श्रीमती राजपता देवी जी, पूर्व प्रधान श्री मालेन्द्र तिवारी जी, एडवोकेट सुधांशु त्रिपाठी जी,बदीउद्दीन समानी जी सहित गांव के हजारों लोग सम्मिलित रहे।

वरिष्ठ सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया सम्मानित

सोहावल अयोध्या: शिक्षक दिवस के अवसर पर विधानसभा बीकापुर के प्रतिष्ठित विद्यालय आर डी इंटर कॉलेज सुचितागंज के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र सहित प्रवक्ता गण सुदीप कुमार तिवारी रामकृपाल सतनाम यादव राजेश प्रताप सिंह जयप्रकाश श्रीवास्तव मनोज कुमार सिंह एवं डॉ बृजेश दत्त द्विवेदी श्री प्रकाश पवन कुमार यादव शिव प्रसाद बृजेंद्र प्रताप ज्ञान प्रकाश पांडे रामबाबू गुप्ता राज वर्मा राजेश कुमार राव अमन मिश्रा अमित कुमार कमलेश यादव चिंताराम यादव सुरेश कुमार यादव आदि सम्मानित शिक्षकों को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप ने पुष्प गुच्छ उपहार देकर के सम्मानित किया ।

इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि आप लोग राष्ट्र निर्माता हैं बच्चों के भाग्य विधाता हैं आप लोग ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि आज शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर कामना करता हूं कि आप सभी दीर्घायु व समाज निर्माण में अपना उत्कृष्ट योगदान देकर बच्चों का भविष्य बनाएं इसी में राष्ट्रहित है ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सेवानिवृत्त शिक्षक डी एल गोस्वामी ओमप्रकाश वर्मा दुर्गा प्रसाद तिवारी आफत तिलकधारी यादव कपिल देव मिश्रा रामेश्वर प्रसाद तिवारी अवनीश कुमार शुक्ला सहित बाबा रामदीन यादव दीपक सिंह झनमन सिंह मुकेश सेन आशीष पांडे अरविंद पांडे मोहम्मद अहमद बबलू बल्लू दुबे आदि शिक्षक और सम्मानित लोग मौजूद रहे ।

बीकापुर विधायक डॉ अमित सिंह चौहान और रुदौली विधायक राम चन्द्र यादव ने किया दीर्घायु अस्पताल के डायलिसिस केंद्र का शुभारंभ

सोहावल अयोध्या : विधानसभा बीकापुर क्षेत्र के अंतर्गत सोहावल स्थित दीर्घायु हॉस्पिटल में डायलिसिस सेंटर का भव्य शुभारंभ बीकापुर विधायक डॉ अमित सिंह चौहान और रुदौली विधायक राम चन्द्र यादव ने किया। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर अस्पताल प्रशासन द्वारा मौजूद सभी लोगो का स्वागत किया गया । इस अवसर पर डा.अमित सिंह चौहानएम.बी.बी.एस"

(विधायक बीकापुर अयोध्या)

सदस्य लोक लेखा समिति उ.प्र.के साथ रुदौली विधायक राम चन्द्र यादव राजा सिंह चौहान नानमून सिंह नन्द कुमार सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

मतदाता सुविधाओं और त्रुटिरहित मतदाता सूची के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश

लखनऊ/अयोध्या । उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने अयोध्या जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों की समीक्षा करते हुए निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ और जन-सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदेय स्थल पर मतदाताओं के लिए न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं और मतदाता सूची को एक माह के भीतर पूर्णत: त्रुटिरहित बनाया जाए।

बैठक में श्री रिणवा ने विशेष रूप से युवा मतदाताओं, महिला मतदाताओं, दिव्यांग जनों एवं 85 वर्ष से अधिक आयु के वयोवृद्ध मतदाताओं की सूची में समुचित भागीदारी पर बल दिया। उन्होंने कहा कि 18-19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या कुल मतदाताओं के अनुपात में 4-4.5% होनी चाहिए, जबकि अयोध्या में यह केवल 1% है। इस अंतर को दूर करने हेतु शिक्षा विभाग, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के सहयोग से अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।

महिला मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए जनसंख्या के लिंगानुपात के अनुरूप नाम दर्ज कराए जाएं। दिव्यांग मतदाताओं को फॉर्म-8 भरवाकर डेटाबेस में चिन्हित किया जाए ताकि वे "सक्षम" मोबाइल ऐप के माध्यम से आवश्यक सुविधाओं की मांग कर सकें। वहीं, 85 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वयोवृद्ध मतदाताओं का शत-प्रतिशत सत्यापन किया जाए ताकि भविष्य के चुनावों में घर से मतदान की व्यवस्था प्रभावी रूप से लागू की जा सके।

उन्होंने मतदाता सूची में मौजूद त्रुटियों जैसे नामों की अशुद्धियाँ, फोटो की गुणवत्ता और मकान नंबर की गलत प्रविष्टियों को उदाहरण सहित दर्शाया और सुधार के लिए बीएलओ को फार्म-8 के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

श्री रिणवा ने बताया कि आयोग ने एक नए प्रावधान के तहत प्रति मतदेय स्थल अधिकतम 1200 मतदाताओं की सीमा निर्धारित की है, जिससे भीड़ कम होगी और मतदाता सुगमता से मतदान कर सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि मतदेय स्थलों पर पीने का पानी, शौचालय, फर्नीचर, बिजली तथा दिव्यांगों हेतु रैम्प जैसी न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। वर्तमान में अयोध्या जिले में 99% मतदेय स्थलों पर यह सुविधाएं उपलब्ध हैं, शेष स्थानों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ERO, AERO, BLO तथा BLO सुपरवाइजर को गहन प्रशिक्षण देने की बात कही ताकि वे अपने दायित्वों को प्रभावी ढंग से निभा सकें। उन्होंने सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रिक्त दो पदों को एक सप्ताह में भरने के भी निर्देश दिए।