फैजाबाद कचहरी में अधिवक्ता के शेड में कारतूस और तमंचा हुआ बरामद
![]()
अयोध्या : कचहरी परिसर के सेट नंबर 5 मे संदिग्ध झोले में रक्खा 2 तमंचा और कई कारतूस बरामद हुआ है । इस तमंचा और कारतूस मिलने के बाद कचहरी परिसर में हड़कंप मच गया और तरह तरह की चर्चा होनी शुरू हो गई । बताया जाता है कि वर्ष 2007 में भी इसी सेट पर आतंकियों द्वारा बम से हमला किया गया था । इस हमले में एक अधिवक्ता की जान गई थी । आज परिसर के उसी सेट पर फिर से कारतूस और तमंचा का मिलना बड़े सवाल खड़ा कर रहा है । बड़ा सवाल यह है कि मेटल डिटेक्टर समेत कचहरी गेट पर लगाए गए तमाम उपकरणो और सुरक्षा कर्मियों को धता बताकर कैसे पहुंचाया गया कारतूस और तमंचा। कोतवाली नगर पुलिस के अलावा फॉरेंसिक और खुफिया पुलिस के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर जांच कर रहे हैं ।
मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट ने घटना का जायजा लिया ।
इस अवसर पर पुलिस ने बताया कि शनिवार दिनांक 06 सितंबर को सुबह, जनपदीय ए.एस. चेक टीम द्वारा कचहरी परिसर की गहनता से चेकिंग की जा रही थी । इस दौरान चेकिंग के दौरान टीम की सतर्कता से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ । उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगणों को सूचित किया गया । पुलिस ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी के माध्यम से जांच व आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
इस गंभीर मामले की जानकारी मिलते ही जिला जज महोदय जनपद अयोध्या रणंजय वर्मा जी , जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर आदि द्वारा कचहरी परिसर का भ्रमण कर ड्यूटी प्वाइंट चेक किया गया व सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया एवं सम्बन्धित को उचित दिशा निर्देश दिया गया।
Sep 06 2025, 19:18