मतदाता सुविधाओं और त्रुटिरहित मतदाता सूची के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश
![]()
लखनऊ/अयोध्या । उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने अयोध्या जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों की समीक्षा करते हुए निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ और जन-सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदेय स्थल पर मतदाताओं के लिए न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं और मतदाता सूची को एक माह के भीतर पूर्णत: त्रुटिरहित बनाया जाए।
बैठक में श्री रिणवा ने विशेष रूप से युवा मतदाताओं, महिला मतदाताओं, दिव्यांग जनों एवं 85 वर्ष से अधिक आयु के वयोवृद्ध मतदाताओं की सूची में समुचित भागीदारी पर बल दिया। उन्होंने कहा कि 18-19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या कुल मतदाताओं के अनुपात में 4-4.5% होनी चाहिए, जबकि अयोध्या में यह केवल 1% है। इस अंतर को दूर करने हेतु शिक्षा विभाग, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के सहयोग से अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
महिला मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए जनसंख्या के लिंगानुपात के अनुरूप नाम दर्ज कराए जाएं। दिव्यांग मतदाताओं को फॉर्म-8 भरवाकर डेटाबेस में चिन्हित किया जाए ताकि वे "सक्षम" मोबाइल ऐप के माध्यम से आवश्यक सुविधाओं की मांग कर सकें। वहीं, 85 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वयोवृद्ध मतदाताओं का शत-प्रतिशत सत्यापन किया जाए ताकि भविष्य के चुनावों में घर से मतदान की व्यवस्था प्रभावी रूप से लागू की जा सके।
उन्होंने मतदाता सूची में मौजूद त्रुटियों जैसे नामों की अशुद्धियाँ, फोटो की गुणवत्ता और मकान नंबर की गलत प्रविष्टियों को उदाहरण सहित दर्शाया और सुधार के लिए बीएलओ को फार्म-8 के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
श्री रिणवा ने बताया कि आयोग ने एक नए प्रावधान के तहत प्रति मतदेय स्थल अधिकतम 1200 मतदाताओं की सीमा निर्धारित की है, जिससे भीड़ कम होगी और मतदाता सुगमता से मतदान कर सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि मतदेय स्थलों पर पीने का पानी, शौचालय, फर्नीचर, बिजली तथा दिव्यांगों हेतु रैम्प जैसी न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। वर्तमान में अयोध्या जिले में 99% मतदेय स्थलों पर यह सुविधाएं उपलब्ध हैं, शेष स्थानों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ERO, AERO, BLO तथा BLO सुपरवाइजर को गहन प्रशिक्षण देने की बात कही ताकि वे अपने दायित्वों को प्रभावी ढंग से निभा सकें। उन्होंने सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रिक्त दो पदों को एक सप्ताह में भरने के भी निर्देश दिए।
Sep 06 2025, 19:12