शुकरुल्लापुर में यादव मेडिकल स्टोर पर बिक रही एक्सपायरी दवा
![]()
फर्रुखाबाद ।शमशाबाद ब्लॉक के ग्राम शुकरुल्लापुर में स्थित यादव मेडिकल स्टोर पर एक्सपायरी दवा धड़ल्ले से बिक्री की जा रही हैं जबकि दवाइयों की कमी को लेकर स्थानीय लोगों में नाराज़गी देखने को मिली। कई मरीज दवा के लिए पहुंचे, लेकिन उन्हें आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध नहीं हो सकीं।
ग्रामीणों का कहना है कि मेडिकल स्टोर खुलने से उन्हें उम्मीद जगी थी कि अब कस्बे से बाहर भागना नहीं पड़ेगा। लेकिन जरूरत के समय दवाइयाँ उपलब्ध न होना चिंता का विषय है।जब इस संबंध में मेडिकल स्टोर संचालक से बात की गई तो उन्होंने कहा—
“दवा की 4-5 शीशी ही एक्सपायरी बची हैं। यह खाने वाली नहीं, बल्कि लगाने वाली दवा है, इसलिए ध्यान नहीं दे पाया।”ग्रामीणों का कहना है कि यदि मेडिकल स्टोर पर समय रहते दवाइयों का स्टॉक रखा जाए तो मरीजों को काफी राहत मिल सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में पहले से ही स्वास्थ्य सुविधाएँ सीमित हैं, ऐसे में दवाइयों की कमी लोगों के लिए बड़ी समस्या बन सकती है।गाँव के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग और दवा कारोबारियों से मांग की है कि मेडिकल स्टोर्स पर आवश्यक दवाइयों की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। इससे न केवल मरीजों को समय पर उपचार मिल सकेगा बल्कि गाँव के लोगों का विश्वास भी बढ़ेगा।
Sep 06 2025, 17:33